ETV Bharat / state

देहरादूनः पुलिसकर्मी बताकर महिला से ठगे लाखों के गहने, जांच में जुटी पुलिस

थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत कैलाश अस्पताल के पास एक महिला से ठगी की घटना सामने आई है. महिला के मुताबिक, ठगों ने सम्मोहित करके लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए. महिला ने थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को मामले की शिकायत की है.

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 2:09 PM IST

cheating on woman
महिला से ठगी

देहरादूनः थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत कैलाश अस्पताल के पास एक महिला से ठगी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला डोईवाला जाने के लिए बस का इंतजार रही थी, तभी कुछ युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर चोरी का डर दिखाकर गहने लेकर फरार हो गए. आरोपियों ने महिला को कागज में बंधी कांच की चूड़ियां थमा दी. महिला का कहना है कि आरोपियों ने उसे सम्मोहित कर लिया था.

शकुंतला देवी निवासी अठुरवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कैलाश अस्पताल के पास डोईवाला कि बस का इंतजार कर रही थीं. इस दौरान एक लड़का पीड़िता के पास आया और कहा कि आपको साहब बुला रहे हैं. कुछ दूरी पर खड़े एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि यहां बहुत चोरी हो रही है. आरोपी ने दो कंगन, एक चैन, एक अंगूठी और अन्य सामान उतारकर पर्स में रखने के लिए कहा. पीड़िता ने ठगों की बातों में आकर गहने पर्स में रख दिए. इस बीच ठगों ने एक कागज निकाला और पीड़िता से कहा कि सारे गहने कागज में रख दो. पीड़िता ने गहने ठगों को दे दिए.
ये भी पढे़ंः लक्सर में पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

इसके बाद ठगों ने पीड़िता को गहने अपने पर्स में रखने के लिए कहा. पीड़िता ने कागज का पैकेट पर्स में रखा और बस पकड़कर डोईवाला के लिए रवाना हो गई. पीड़िता जब डोईवाला पहुंची तो उसने गहने चेक किए, जिसमें गहने नहीं बल्कि कांच की चूड़ियां थी. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी सत्येंद्र बिष्ट ने बताया कि इसके पीछे सम्मोहित कर घटना को अंजाम देने वाले गैंग का हाथ लग रहा है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

देहरादूनः थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत कैलाश अस्पताल के पास एक महिला से ठगी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला डोईवाला जाने के लिए बस का इंतजार रही थी, तभी कुछ युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर चोरी का डर दिखाकर गहने लेकर फरार हो गए. आरोपियों ने महिला को कागज में बंधी कांच की चूड़ियां थमा दी. महिला का कहना है कि आरोपियों ने उसे सम्मोहित कर लिया था.

शकुंतला देवी निवासी अठुरवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कैलाश अस्पताल के पास डोईवाला कि बस का इंतजार कर रही थीं. इस दौरान एक लड़का पीड़िता के पास आया और कहा कि आपको साहब बुला रहे हैं. कुछ दूरी पर खड़े एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि यहां बहुत चोरी हो रही है. आरोपी ने दो कंगन, एक चैन, एक अंगूठी और अन्य सामान उतारकर पर्स में रखने के लिए कहा. पीड़िता ने ठगों की बातों में आकर गहने पर्स में रख दिए. इस बीच ठगों ने एक कागज निकाला और पीड़िता से कहा कि सारे गहने कागज में रख दो. पीड़िता ने गहने ठगों को दे दिए.
ये भी पढे़ंः लक्सर में पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

इसके बाद ठगों ने पीड़िता को गहने अपने पर्स में रखने के लिए कहा. पीड़िता ने कागज का पैकेट पर्स में रखा और बस पकड़कर डोईवाला के लिए रवाना हो गई. पीड़िता जब डोईवाला पहुंची तो उसने गहने चेक किए, जिसमें गहने नहीं बल्कि कांच की चूड़ियां थी. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी सत्येंद्र बिष्ट ने बताया कि इसके पीछे सम्मोहित कर घटना को अंजाम देने वाले गैंग का हाथ लग रहा है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.