देहरादून: उत्तराखंड में यूं तो जमीनों के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन ताजा मामला उत्तराखंड पुलिस से जुड़ा है. जी हां आरोप है कि एक जमीन के फर्जीवाड़े में पुलिस को डोनेशन देकर मदद करवाने के एवज में 10 लाख की ठगी की गयी. मामला सामने आने पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उस समय एक्शन मोड में नजर आए जब जमीन के फर्जीवाड़े के एक मामले में दो वकीलों ने उनसे मुलाकात की और उनके नाम पर ₹10 लाख रुपए हड़पे जाने की आपबीती बताई. दरअसल, हुआ ये है कि 6 फरवरी को विकासनगर के दो अधिवक्ता सतीश कुमार और संजय कटारिया ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से उनके कार्यालय में मिले मुलाकात की और शिकायती पत्र दिया.
पढ़ें- Birthday Party Fighting Video: मुंह पर लगाया केक तो बर्थडे पार्टी का माहौल बिगड़ा, जमकर चले लात-घूंसे
शिकायती पत्र ने दोनों डीजीपी को बताया कि दौलत कुंवर नाम के व्यक्ति ने डीजीपी के नाम से पुलिस को डोनेशन देने के लिए उनसे करीब 10 लाख रुपए हड़प लिए हैं. बताया जा रहा है कि जुलाई 2021 में प्रेमनगर थाने में जमीन संबंधी फर्जीवाड़े के एक मुकदमे में मदद करने के नाम पर दौलत कुंवर ने उनसे पैसे लिए थे, जबकि उक्त मुकदमे में पैरवी के दौरान सह अभियुक्त सुशील आर्य की दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तारी पर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला.
पीड़ितों ने बताया कि जब उन्होंने पैसे वापस मांगने पर दौलत कुंवर तो उसे जल्द पैस वापस करने का आश्वासन दिया. इसी शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दौलत कुंवर के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा लोगों से अपील की गई है कि किसी भी ऐसे बहकावे में न आएं और पुलिस को तुरंत सूचना दें.