ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र में शराब की ऑनलाइन बिक्री का मामला सामने आया है. आरोपी ने शराब की ऑनलाइन डिलिवरी के नाम पर पीड़ित के खाते से 57 हजार से ज्यादा की रकम उड़ा दी है. ऐसे में अब साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि 14 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के चलते सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने के आदेश दिये गए थे. वहीं, देहरादून निवासी कृष्णकांत आनंद ने साइबर क्राइम थाना देहरादून में तहरीर देते हुए बताया कि 14 फरवरी 2022 को जब रायवाला शराब की दुकान में शराब लेने आये तो शराब की दुकान बंद होने पर उनके द्वारा ऑनलाइन मध्यम से वाइनशॉप का कॉन्टेक्ट नंबर लिया. फोन पर बातचीत में बताया गया कि चुनाव के कारण शराब की डिलीवरी ऑनलाइन की जाएगी.
पढ़ें- कांग्रेस जता रही EVM से छेड़छाड़ की आशंका, BJP बता रही हार का कबूलनामा
वहीं, इस बीच आरोपी ने कृष्णकांत से एटीएम कार्ड की सारी डिटेल मांग ली. जिसके बाद आरोपी ने खाते से 57,575 रुपये उड़ा दिये. जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना देहरादून में FIR दर्ज की गई. वहीं, पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.