देहरादून: अंकिता हत्याकांड मामले में आखिरकार एसआईटी ने आरोपियों के खिलाफ एक मजबूत चार्जशीट तैयार कर ली है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक संभवत 17 दिसंबर या 20 दिसंबर 2022 से पहले लगभग 300 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस केस में आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 120 बी के अलावा देह व्यापार व मानव तस्करी जैसी गम्भीर धाराएं लगाई गई हैं. जिससे आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके.
वहीं, ADG, LO डॉ वी .मुरुगेशन के अनुसार इस केस में पहली चार्जशीट दाखिल होने के बावजूद इस केस में आगे इन्वेस्टिगेशन जारी रहेगी, क्योंकि अभी आरोपियों का नार्को टेस्ट होना है. कुछ साइंटिफिक जैसे बारीकियां भी अभी अलगी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दाखिल हो सकती हैं. फिलहाल 3 आरोपियों में से एक आरोपी ने कोर्ट से नार्को टेस्ट के लिए 10 दिन का समय मांगा है. 22 दिसम्बर से कोर्ट का समय पूरा हो जाएगा. इसके बाद कोर्ट के अनुमति अनुसार ही तीनों के नारको टेस्ट कराए जाएंगे. उसके बाद टेस्ट के रिपोर्ट के आधार पर इन्वेस्टिगेशन की कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा. अगर टेस्ट रिपोर्ट में पूछे गए सवालों का मिलान इन्वेस्टिगेशन से मेल खाता है तो उसे विवेचना में शामिल कर दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दाखिल की जाएगी.
पढे़ं- अंकिता हत्याकांड: नार्को टेस्ट के लिए आरोपियों ने मांगे 10 दिन, अलग-अलग हिस्सों में दाखिल होगी चार्जशीट
सजा मजबूत करने के लिए पर्याप्त सबूत: एसआईटी इस बात का लगातार दावा कर रही है कि अंकिता हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष और पारदर्शी तक से की गई इन्वेस्टिगेशन में अब तक पर्याप्त सबूत पुलिस के पास हैं. जिसके आधार पर चार्टशीट दाखिल होगी.
अंकिता भंडारी हत्याकांडः 19 साल की अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में स्थिति वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी. आरोप है कि वनंत्रा रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी पर गलत काम करने का दबाव बनाया था, जिसके लिए अंकिता भंडारी ने मना कर दिया था. साथ ही नौकरी छोड़ने का मन बना लिया था.
पढे़ं- Narco Test: इंजेक्शन लगाकर 'खींच' लेते हैं पूरा सच! कानूनी रूप से यह कितना सही?
पुलकित आर्य को डर था कि नौकरी छोड़ने के बाद अंकिता उसके राज का पर्दाफाश कर देगी. आरोप है कि इसी डर से पुलकित ने अपने दो मैनेजरों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर 18 सितंबर को अंकिता भंडारी चीला नहर में धक्का देकर मार दिया था. अंकिता का शव पुलिस ने 24 सितंबर को बरामद किया था. अभी तीनों आरोपी जेल में बंद हैं.