ऋषिकेश: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. यदि आप चारधाम यात्रा करना चाहते हैं तो आपको बजट को परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप कम बजट में भी चारधाम यात्रा कर सकते हैं. जिसके लिए स्थानीय व्यवसायियों के साथ ही प्रशासन ने कमर कस ली है.
यात्रा की तैयारियां पूरी
ईटीवी भारत संवाददाता विनय पांडेय ने यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने यात्रा से जुड़े व्यवसायियों से विस्तार से बात की. 7 मई से चार धाम यात्रा शुरू हो रही है. वहीं यात्री अपनी चारधाम की यात्रा की तैयारी करने में लगे हुए हैं. लेकिन तीर्थ यात्रा में आने से पहले तीर्थ यात्रियों के मन में चारधाम यात्रा में खर्च होने वाले बजट और मौसम के बारे में कई दुविधाएं होती है. वहीं यात्रियों को सफर को आसान बनाने के कई शासन-प्रशासन के साथ ही निजी व्यवसायी भी विशेष ध्यान दे रहे हैं. जिससे आप कम बजट में चारधाम यात्रा कर सकें.
किराया | चारधाम | तीन धाम | दो धाम | एक धाम |
साधारण बस | 3170 | 2560 | 1810 | 1330 |
लग्जरी बस | 4820 | 3890 | 2750 | 2020 |
टैक्सी(4सीटर) | 30000 | 25000 | 17000 | 10500 |
चार धाम यात्रा में बसों और टैक्सियों के किराए के अलावा तीर्थ यात्रियों को खाने-पीने के बजट को लेकर शंका रहती है. चारधाम यात्रा मार्ग में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए सैकड़ों होटल, धर्मशालाएं, रेस्टोरेंट व ढाबे खुले हैं. जहां व्यक्ति 100 से 300 रुपये में आसानी से खाना खा सकता है. 10 दिनों में पूरी होने वाली चार धाम यात्रा में ठहरने के लिए आपको कई होटल धर्मशालाएं आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं. अगर आप अकेले आ रहे हैं है तो आपको सिंगल बेड 200 से 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगा. वहीं 20 मई से 25 जून तक चार धाम यात्रा में भीड़-भाड़ के चलते आपको अपना ठहरने का बजट और बढ़ाना पड़ सकता है.
मौसम के अनुरूप करें तैयारी
चारधाम यात्रा में पहाड़ के मौसम और भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप आपको तैयारी करना आवश्यक होता है. मैदानों की अपेक्षा पहाड़ का मौसम और भौगोलिक परिस्थितियां बिल्कुल विपरीत होती है. पहाड़ में ठंड होने के कारण आपको गर्म कपड़े कंबल रखना आवश्यक होता है. वहीं केदारनाथ और यमुनोत्री में पैदल खड़ी चढ़ाई भरा रास्ता होने के कारण आपको लाठी और पहाड़ों पर आसानी से चढ़ने के लिए आरामदायक जूते चप्पल रखना फायदेमंद रहता है. वहीं पहाड़ पर तुरंत बदलने वाले मौसम यानि बारिश से निपटने के लिए आपको छाता या बरसाती रखना जरूरी होता है.
मेडिकल चेकअप जरूरी
चारधाम यात्रा में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण स्वास्थ्य को लेकर सबसे बड़ी चिंता है. तीर्थ यात्रियों के मन में रहती है चार धाम यात्रा में आने से पहले तीर्थ यात्री का स्वस्थ होना जरूरी है. यात्रा में आने से पहले तीर्थ यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए अपना मेडिकल चेकअप करवा लेना चाहिए. चारधाम यात्रा मार्ग में तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं और दवाइयां मिलना संभव नहीं है. ऐसे में तीर्थ यात्रियों को जरूरी मेडिसिन और फर्स्ट एड बॉक्स अपने पास रखना चाहिए. वहीं दमा हृदय रोगी ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए चार धाम यात्रा खतरनाक साबित हो सकती है. इसलिए ऐसे मरीजों को यात्रा में आने से पहले स्वास्थ्य को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए.