ऋषिकेश: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए 3 लाख से अधिक श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. वहीं अब तक सबसे अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
7 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा अपने पूरे शबाब पर है. इस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. अभी तक लगभग 8 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. साथ ही करीब 16 हजार यात्री हर रोज प्रत्येक धाम के लिए निकल रहे हैं.
फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन के अनुसार इतने श्रद्धालुओं पहुंच चुके हैं
यमुनोत्री में 1,54,474
गंगोत्री में 1,74,366
केदारनाथ में 2,47,160
बदरीनाथ धाम में 2,11, 444
वहीं अब तक बाबा केदार के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. फोटो मेट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर के इंचार्ज प्रेमानंद ने बताया कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं में चारधाम यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. खासकर केदारनाथ धाम के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं.