ETV Bharat / state

NTPC टनल में फंसे 30-35 लोगों को बचाना बड़ी चुनौती, ऑपरेशन में लगे हरक्यूलिस और चिनूक - एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट

चमोली के जोशीमठ में आई आपदा में बचाव दल ने अब तक 24 शवों को बरामद कर लिया है. 202 लोगों के लापता होने की जानकारी है. सबसे बड़ी चुनौती इस वक्त तपोवन के एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट में फंसे 30 से 35 लोगों को रेस्क्यू करने में आ रही है.

Chamoli Glacier News
Chamoli Glacier News
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 8:04 PM IST

देहरादून: चमोली में ग्लेशियर टूटने से आयी भीषण आपदा के बाद एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना सहित तमाम राहत बचाव दल लापता लोगों को खोजने में जुटे हैं. सबसे बड़ी चुनौती इस वक्त तपोवन के एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट में फंसे 30 से 35 लोगों को रेस्क्यू करने में आ रही है.

एसडीआरएफ डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल के मुताबिक टनल में फंसे किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि, लगातार टनल से पोकलैंड मलबा हटा रही है, लेकिन मलबा और पानी कितना है, इसका अंदाजा नहीं लग पा रहा है. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती यही बनी हुई है कि तपोवन के एनटीपीसी टनल में फंसे लोगों को कैसे सुरक्षित निकाला जा सकता है ?

NTPC टनल 30 से 35 फंसे लोगों को बचाना बड़ी चुनौती- डीआईजी

चमोली से श्रीनगर के अलग-अलग गांवों में पहुंच रही है SDRF की टीम

डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल के अनुसार चमोली से लेकर श्रीनगर तक फोर्स अब गांवों के अलग-अलग स्थानों में भी लापता लोगों की जानकारी जुटाकर सर्चिंग में जुटी हैं. कहां कितनी प्रॉपर्टी और अन्य संसाधनों का नुकसान हुआ, इसके बारे में एसडीआरएफ जानकारी जुटाने का काम कर रही है.

पढ़ें- जोशीमठ जल प्रलयः तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गाजियाबाद से पहुंची एनडीआरफ की टीम से काफी मदद मिल रही

SDRF डीआईजी अग्रवाल के अनुसार सोमवार सुबह ही गाजियाबाद से एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम भी जोशीमठ पहुंच गई है, जो एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर लगातार राहत बचाव में जुटी है. ऐसे में एनडीआरएफ के सहयोग से ऑपरेशन में तेजी आई है. हालांकि, कब तक राहत बचाव कार्य चलेगा इस बारे में फिलहाल परिस्थितियों के अनुसार कुछ भी कहना मुश्किल है.

ऑपरेशन में लगे हरक्यूलिस और चिनूक.

तपोवन NTPC प्रोजेक्ट में कालसी ब्लॉक के भी 9 लोग लापता

जानकारी मिल रही है कि तपोवन एनटीपीसी प्रोजेक्ट में काम करने वाले देहरादून के कालसी ब्लॉक के 9 लोगों की भी लापता हैं. इस बात की पुष्टि कालसी एसडीएम संगीता कनौजिया ने की हैं. एसडीम के अनुसार लगभग 2 माह पहले चमोली के तपोवन एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट में काम करने कई लोग गए थे. जानकारी के अनुसार लापता लोगों की उम्र 24 साल से 35 साल के बीच है.

गांव का नाम संख्या
पंजया 4
फटेउ 1
पाटा 1
समाल्टा-ददोली 2
सहिया कस्बा1
Chamoli Glacier News
तपोवन पावर प्रोजेक्ट में कालसी ब्लॉक के 9 लोग लापता.

आपदा में 202 लोग लापता

चमोली में में आयी भीषण आपदा में अबतक 202 लोगों के लापता होने की पुलिस की ओर से अधिकारिक सूचना जारी की गई है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना के अलग-अलग दल राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक अलग-अलग स्थानों से अबतक 24 शव निकाले जा चुके हैं.

वहीं, देहरादून सचिवालय स्थित राज्य आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम (कमांड पोस्ट) में राहत ऑपरेशन के अपडेट लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव सहित शासन के सभी संबंधित अधिकारियों को दे रहे हैं. ताकि राज्य सरकार द्वारा राहत बचाव कार्य में आगे की रणनीति तैयार की जा सके.

पढ़ें- EXCLUSIVE: इसरो ने जारी की सेटेलाइट तस्वीरें, चमोली आपदा के असली कारणों का लगा पता

आपदा में लापता लोगों का विवरण

नामलापता
ऋत्विक कम्पनी21
ऋत्विक की सहयोगी100
HCC कम्पनी03
ओम मैटल21
तपोवन गांव02
रिंगी गांव02
ऋषिगंगा कंपनी 46
करछो गांव 02
रेणी गांव 05
कुल 202

वहीं, घटना के बाद से अब तक गाजियाबाद व दिल्ली से वायुसेना के बचाव दल को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

नाम संख्या
हरक्यूलिस2
AN 32 2
MIG 173
चिनूक1
हेलीकॉप्टर4

देहरादून: चमोली में ग्लेशियर टूटने से आयी भीषण आपदा के बाद एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना सहित तमाम राहत बचाव दल लापता लोगों को खोजने में जुटे हैं. सबसे बड़ी चुनौती इस वक्त तपोवन के एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट में फंसे 30 से 35 लोगों को रेस्क्यू करने में आ रही है.

एसडीआरएफ डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल के मुताबिक टनल में फंसे किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि, लगातार टनल से पोकलैंड मलबा हटा रही है, लेकिन मलबा और पानी कितना है, इसका अंदाजा नहीं लग पा रहा है. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती यही बनी हुई है कि तपोवन के एनटीपीसी टनल में फंसे लोगों को कैसे सुरक्षित निकाला जा सकता है ?

NTPC टनल 30 से 35 फंसे लोगों को बचाना बड़ी चुनौती- डीआईजी

चमोली से श्रीनगर के अलग-अलग गांवों में पहुंच रही है SDRF की टीम

डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल के अनुसार चमोली से लेकर श्रीनगर तक फोर्स अब गांवों के अलग-अलग स्थानों में भी लापता लोगों की जानकारी जुटाकर सर्चिंग में जुटी हैं. कहां कितनी प्रॉपर्टी और अन्य संसाधनों का नुकसान हुआ, इसके बारे में एसडीआरएफ जानकारी जुटाने का काम कर रही है.

पढ़ें- जोशीमठ जल प्रलयः तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गाजियाबाद से पहुंची एनडीआरफ की टीम से काफी मदद मिल रही

SDRF डीआईजी अग्रवाल के अनुसार सोमवार सुबह ही गाजियाबाद से एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम भी जोशीमठ पहुंच गई है, जो एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर लगातार राहत बचाव में जुटी है. ऐसे में एनडीआरएफ के सहयोग से ऑपरेशन में तेजी आई है. हालांकि, कब तक राहत बचाव कार्य चलेगा इस बारे में फिलहाल परिस्थितियों के अनुसार कुछ भी कहना मुश्किल है.

ऑपरेशन में लगे हरक्यूलिस और चिनूक.

तपोवन NTPC प्रोजेक्ट में कालसी ब्लॉक के भी 9 लोग लापता

जानकारी मिल रही है कि तपोवन एनटीपीसी प्रोजेक्ट में काम करने वाले देहरादून के कालसी ब्लॉक के 9 लोगों की भी लापता हैं. इस बात की पुष्टि कालसी एसडीएम संगीता कनौजिया ने की हैं. एसडीम के अनुसार लगभग 2 माह पहले चमोली के तपोवन एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट में काम करने कई लोग गए थे. जानकारी के अनुसार लापता लोगों की उम्र 24 साल से 35 साल के बीच है.

गांव का नाम संख्या
पंजया 4
फटेउ 1
पाटा 1
समाल्टा-ददोली 2
सहिया कस्बा1
Chamoli Glacier News
तपोवन पावर प्रोजेक्ट में कालसी ब्लॉक के 9 लोग लापता.

आपदा में 202 लोग लापता

चमोली में में आयी भीषण आपदा में अबतक 202 लोगों के लापता होने की पुलिस की ओर से अधिकारिक सूचना जारी की गई है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना के अलग-अलग दल राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक अलग-अलग स्थानों से अबतक 24 शव निकाले जा चुके हैं.

वहीं, देहरादून सचिवालय स्थित राज्य आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम (कमांड पोस्ट) में राहत ऑपरेशन के अपडेट लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव सहित शासन के सभी संबंधित अधिकारियों को दे रहे हैं. ताकि राज्य सरकार द्वारा राहत बचाव कार्य में आगे की रणनीति तैयार की जा सके.

पढ़ें- EXCLUSIVE: इसरो ने जारी की सेटेलाइट तस्वीरें, चमोली आपदा के असली कारणों का लगा पता

आपदा में लापता लोगों का विवरण

नामलापता
ऋत्विक कम्पनी21
ऋत्विक की सहयोगी100
HCC कम्पनी03
ओम मैटल21
तपोवन गांव02
रिंगी गांव02
ऋषिगंगा कंपनी 46
करछो गांव 02
रेणी गांव 05
कुल 202

वहीं, घटना के बाद से अब तक गाजियाबाद व दिल्ली से वायुसेना के बचाव दल को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

नाम संख्या
हरक्यूलिस2
AN 32 2
MIG 173
चिनूक1
हेलीकॉप्टर4
Last Updated : Feb 8, 2021, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.