देहरादून: चमोली में आयी त्रासदी में लापता लोगों को सर्चिंग कर रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य आखिरी लापता व्यक्ति की तलाश की उम्मीद तक लगातार जारी रहेगा. उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है लापता लोगों की खोजबीन और रिलीफ का ऑपरेशन आखिरी लापता व्यक्ति तक जारी रहेगा. इसके लिए उत्तराखंड एसडीआरएफ सहित अन्य राहत बचाव दल अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे.
गलत खबरों का डीजीपी ने किया खंडन
जानकारी के अनुसार, कुछ समाचार पत्रों में यह खबर प्रकाशित की गई कि चमोली में किसी के बचने की आस नहीं है और ऐसे रेस्क्यू ऑपरेशन को अगले तीन से चार दिन बाद बंद किया जाएगा. ऐसी खबरों का खंडन करते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि भले ही टनल से मलबा अगले 3 से 4 दिनों में हटाए जाने की संभावना है लेकिन भारी तादाद में लापता लोगों की सर्चिंग और रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य आगे भी जारी रहेगा, जबतक आखिरी लापता व्यक्ति की खोज नहीं हो जाती. हालांकि यह रेस्क्यू ऑपरेशन कबतक चलेगा इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है.
पढ़ें: चमोली आपदा: 8 महीने की वो गर्भवती 'मसीहा', जिसने 12 लोगों को बचाया
बता दें कि चमोली में आयी भीषण आपदा में अबतक लगभग 58 लापता शवों को बरामद किया जा चुका है जबकि इनमें से 30 शवों की पहचान भी हो चुकी है.