मसूरी: जिला प्रशासन की टीम ने लॉकडाउन के दौरान बिना लाइसेंस सब्जी और फल बेच रहे तीन लोगों का चालान किया है. इसके साथ ही प्रशासन ने कई लोगों को चेतावनी भी दी है.
एसडीएम वरुण चौधरी के मुताबिक लॉकडाउन के समय कई दुकानदारों के द्वारा अधिक दामों पर सब्जी और फलों को बेचा जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची. तीन लोग बिना लाइसेंस फल और सब्जी बेचते हुए पाए गए, जिसपर चालान किया गया.
ये भी पढ़ें: जुम्बा डांसः लॉकडाउन में वजन कम करने से लेकर टेंशन दूर करने तक जान लें इसके फायदे
जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों से लाइसेंस और रेट लिस्ट दुकानों के बाहर चस्पा करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अधिक दाम पर सब्जी और फल नहीं बेचने को कहा है. ऐसे में यदि कोई दुकानदार अधिक दाम पर चीजों को बेचता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने लोगों को चेतावनी देते हुए लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है.