विकासनगर: पिछले 3 दिनों से बारिश हो रही है. वहीं जौनसार बावर के चकराता समेत ऊंची पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी से वादियां सफेद चादर से ढक गई हैं. पहाड़ों के इस अद्भूत नाजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. वहीं पर्यटकों के आने से क्षेत्रीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड: बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, कई गांवों का संपर्क टूटा
चकराता समेत ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी की सफेद चादर बिछने से वादियां का नजारा देखते ही बन रहा है. ऊंचे देवदार वृक्षों पर बर्फ की परत जमने से अनोखा दृश्य बन रहा है. कड़ाके की ठंड के बावजूद चकराता में पर्यटकों की भारी भीड़ जुट रही है.
पर्यटक इन सुंदर वादियों में हिम ऋतु का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों के आने से चकराता का बाजार गुलजार है, साथ ही होटल व्यवसायियों को भी इसका फायदा मिल रहा है.