ETV Bharat / state

बर्फबारी का लेना चाहते हैं लुत्फ तो चकराता की वादियां बुला रहीं

देहरादून जिले के चकराता में 3 दिनों से हो रही बर्फबारी ने पर्यटकों को आने पर मजबूर कर दिया है. लगातार हो रही बर्फबारी से वादियां हसीन दिख रहीं हैं. वहीं कई राज्यों से पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ लेने चकराता पहुंच रहे हैं. जिससे क्षेत्र के व्यवसायियों में खुशी का माहौल है.

chakrata
चकराता में बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 6:16 PM IST

विकासनगर: पिछले 3 दिनों से बारिश हो रही है. वहीं जौनसार बावर के चकराता समेत ऊंची पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी से वादियां सफेद चादर से ढक गई हैं. पहाड़ों के इस अद्भूत नाजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. वहीं पर्यटकों के आने से क्षेत्रीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, कई गांवों का संपर्क टूटा

चकराता समेत ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी की सफेद चादर बिछने से वादियां का नजारा देखते ही बन रहा है. ऊंचे देवदार वृक्षों पर बर्फ की परत जमने से अनोखा दृश्य बन रहा है. कड़ाके की ठंड के बावजूद चकराता में पर्यटकों की भारी भीड़ जुट रही है.

पर्यटक इन सुंदर वादियों में हिम ऋतु का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों के आने से चकराता का बाजार गुलजार है, साथ ही होटल व्यवसायियों को भी इसका फायदा मिल रहा है.

विकासनगर: पिछले 3 दिनों से बारिश हो रही है. वहीं जौनसार बावर के चकराता समेत ऊंची पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी से वादियां सफेद चादर से ढक गई हैं. पहाड़ों के इस अद्भूत नाजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. वहीं पर्यटकों के आने से क्षेत्रीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, कई गांवों का संपर्क टूटा

चकराता समेत ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी की सफेद चादर बिछने से वादियां का नजारा देखते ही बन रहा है. ऊंचे देवदार वृक्षों पर बर्फ की परत जमने से अनोखा दृश्य बन रहा है. कड़ाके की ठंड के बावजूद चकराता में पर्यटकों की भारी भीड़ जुट रही है.

पर्यटक इन सुंदर वादियों में हिम ऋतु का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों के आने से चकराता का बाजार गुलजार है, साथ ही होटल व्यवसायियों को भी इसका फायदा मिल रहा है.

Intro:विकासनगर 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जौनसार बावर के चकराता सहित ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से चकराता की हसीन वादियों में दर्द की सफेद चादर बिछ गई है पर्यटकों के आगमन से चकराता में होटल व्यवसाय के चेहरे खिले


Body:चकराता सहित चकराता की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी की सफेद चादर बिछ गई है चकराता की असीम सुंदर वादियां का नजारा देखते ही बनता है ऊंचे ऊंचे देवदार के वृक्षों के कोमल लताओं में बर्फबारी होते ही सुंदर मोती जैसे चमकीले चांदी वर्क के झूमर लटकते हुए टपकते हुए पर्यटको को पर्वतराज चकराता अपनी ओर आकर्षित कर रहा है कड़ाके की ठंड के बावजूद भी चकराता में पर्यटकों की आमद से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं वर्ष की पहली बर्फबारी से चारों और चकराता का विहंगम दृश्य देखते ही बनता है चारों और बर्फ के सफेद चादर से पर्वत श्रंखला पर्वतराज चकराता हिम मुकुट धारे कह रहा हो आओ चकराता की इन सुंदर वादियों में हिम ऋतु का लुफ्त उठाएं


Conclusion:जहां पिछले वर्ष 12 दिसंबर को चकराता की ऊंची पहाड़ियों सहित बर्फबारी होने से पर्यटक आका हुजूम उमड़ पड़ा था तो वहीं वर्ष 2020 की पहली बार बारी से चकराता की सुंदर वादियां देखते ही बनती है इस वर्ष भी चकराता में पर्यटकों के आने से चकराता के व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं विजुअल व्हटसफ भी भेजे है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.