देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 20,000 अतिरिक्त कोरोना वैक्सीन डोज की डिमांड की थी, लेकिन केंद्र की तरफ से 92,500 अतिरिक्त डोज भेजी जा रही है. विशेष फ्लाइट से आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोरोना वैक्सीन की 92,500 डोज पहुंचेगी. जिसके बाद इसे देहरादून के सीएमओ कार्यालय के पास स्थित औषधि केंद्र में रखा जाएगा.
उत्तराखंड में कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर सरकार की तरफ से 20 हजार अतिरिक्त डोज की डिमांड की गई, लेकिन केंद्र की तरफ से 92,500 वैक्सीन की अतिरिक्त डोज भेजी जा रही है. वहीं, वैक्सीनेशन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एसएमएस को लेकर आ रही दिक्कतों को भी दूर करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इसमें केंद्र की सहमति के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर कुछ नियमों में शिथिलता की गई है.
टीकाकरण डेटाबेस के लिए तैयार किए गए कोविड पोर्टल से अनुपस्थित रहने वाले हेल्थ केयर वर्कर को बार-बार एसएमएस भेजे जा रहे हैं. जिसके कारण दूसरे हेल्थ केयर वर्कर को नए सिरे से एसएमएस नहीं जा पा रहा है. इस कारण टीकाकरण में कुछ दिक्कतें आ रही है. इसी को देखते हुए अब एसएमएस के भरोसे न रहकर केंद्र की सहमति के बाद चिन्हित किए गए हेल्थ केयर वर्कर्स को दूसरे माध्यमों से भी टीकाकरण के लिए बुलाए जाने का फैसला हुआ है.
ये भी पढ़ें: अज्ञात शवों का कब्रगाह बन रहा है नैनीताल जनपद, महज इतनों की हुई शिनाख्त
उत्तराखंड में पहले चरण के तहत 1,13,000 वैक्सीन की डोज केंद्र की तरफ से दी गई है. फिलहाल इस को लेकर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. केंद्र से मांगी गई सलाह के बाद वैक्सीनेशन के पहले चरण यानी रजिस्ट्रेशन और लाभार्थी को मिलने वाले एसएमएस में कुछ बदलाव किए जाने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, देश भर में चल रहे वैक्सीनेशन के बीच वैक्सीन से जुड़े पोर्टल पर बढ़ रहे दबाव के कारण इसकी चाल बेहद धीमी हो चुकी है. नए लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज देने में इससे दिक्कतें आ रही हैं.