देहरादून: नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.O की शुरुआत भी होने जा रही है. जिसके तहत जहां एक तरफ कौशल विकास से जुड़े कई नए कोर्स युवाओं के लिए शुरू किए जाएंगे, तो वहीं दूसरी तरफ अब देश में संचालित हो रहे कौशल विकास केंद्रों की निगरानी भी और सख्त होने जा रही है.
गौरतलब है कि अब तक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित हो रहे सभी कौशल विकास केंद्रों की निगरानी नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) की ओर से की जाती थी, लेकिन प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.O के तहत अब इन कौशल विकास केंद्रों की निगरानी जिला स्तर पर की जाएगी. वहीं, प्रत्येक जिले में युवाओं के लिए किस क्षेत्र में रोजगार के अवसर अधिक हैं, इसका निर्धारण भी स्किल कमेटी की ओर से किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार पर सीएम तीरथ का कड़ा संदेश, एई-जेई को किया निलंबित
वहीं, ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य विकास अधिकारी देहरादून और वर्तमान में कार्यवाहक जिला अधिकारी निकिता खंडेलवाल ने बताया कि देश भर के कौशल विकास केंद्रों की निगरानी अब तक नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) की ओर से की जाती थी. लेकिन इस बार जिला स्तर पर सभी कौशल विकास केंद्रों की निगरानी की जाएगी. जिसके आधार पर ही आगे इन केंद्रों को सरकार से फंडिंग मिल सकेगी. फिलहाल केंद्र से गाइडलाइन के जारी होने का इंतजार है.