ETV Bharat / state

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की सॉलिड जीत, उत्तराखंड में जश्न का माहौल, हरीश रावत ने कहा 'थैंक्यू कर्नाटक'

कर्नाटक के चुनावी नतीजों के बाद उत्तराखंड कांग्रेस उत्साहित है. सभी कार्यकर्ता जश्न मना रही हैं. वहीं, कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस का साथ देने के लिए जनता को थैंक्यू कहा है.

author img

By

Published : May 13, 2023, 3:20 PM IST

Updated : May 13, 2023, 7:50 PM IST

Congress leads in Karnataka elections
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की सॉलिड जीत,
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की सॉलिड जीत

देहरादून: सालों बाद कर्नाटक में कांग्रेस की सॉलिड जीत हुई है, जिसके बाद देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी कर्नाटक में कांग्रेस की परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं. हरीश रावत ने ट्वीट कर कर्नाटक की जनता को धन्यवाद दिया है. हरीश रावत ने लिखा ' थैंक्यू कर्नाटक, कर्नाटक के भाई-बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद! हम ऐसे मौके पर हिमाचल को भी नहीं भूल सकते, थैंक्यू हिमाचल! एक मौका हमारे पास भी आया था संवैधानिक लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रही शक्तियों का हौसला बढ़ाने का विधानसभा चुनाव में, हम उस मौके को गंवा बैठे.

  • मगर हिमाचल ने उस मौके को लपक लिया और जब 2024 का काउन-डाउन शुरू होगा और परिणाम आएंगे दोनों मत हिमाचल और कर्नाटक ने जो शुभारंभ किया है, उसको भी याद किया जाएगा।@INCIndia @kharge @RahulGandhi @INCKarnataka @INCHimachal

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देहरादून कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की बढ़त और जीत की जंप पर उत्तराखंड कांग्रेस कार्यालय में भी जश्न का माहौल है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कर्नाटक चुनाव में जो भी नतीजे सामने आए हैं वो सब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करके अपनी शानदार वापसी की है. कर्नाटक चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में भी जश्न का माहौल है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस किया. कहीं पटाखे जलाए तो कहीं एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर कर्नाटक जीत की खुशी मनाई.

इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद घंटाघर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कर्नाटक में कांग्रेस की हुई जीत भारत जोड़ो यात्रा का असर है. उन्होंने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से बहुत फर्क पड़ा है. उन्होंने कहा जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश में फेल साबित हुए तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के कर्नाटक में कांग्रेस को जिताने में कामयाब रहे. माहरा ने कहा यह लोकल नेतृत्व का फर्क है, उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी की स्टेट लीडरशिप काफी मजबूत है. वहीं भाजपा सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी पर निर्भर है. उन्होंने कहा कर्नाटक चुनाव में भारत जोड़ो यात्रा की वजह से चुनाव जीतने में मदद मिली है.

  • आज प्रदेश मुख्यालय मे कर्नाटक की भारी जीत पर तमाम नेतागणों व कांग्रेस कार्यकर्ता ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।@INCIndia @INCUttarakhand pic.twitter.com/CAywSfhIab

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें- Karnataka Election: कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर सीएम धामी ने दी बधाई, बोले- जनता का विश्वास सर्वोपरि

वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा देश की जनता बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई बिगड़ती कानून व्यवस्था से त्रस्त हो चुकी है. भाजपा शासनकाल में आज देश के हालात ऐसे हो गए हैं कि सामाजिक ताना-बाना छिन्न-भिन्न हो चुका है. उन्होंने कहा राहुल गांधी की कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का असर है कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के परिणामों में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है.
पढे़ं- Karnataka Election Results 2023 : 'करप्शन' व 'कमीशन' देखकर 'बजरंगबली' ने नहीं की BJP पर कृपा, आरक्षण छीनने का उल्टा पड़ा दांव

शीशपाल बिष्ट ने कहा कर्नाटक चुनाव के बाद अब देश में किसी भी राज्य में चुनाव होंगे तो परिस्थितियां बदलती हुई नजर आएंगी, क्योंकि अब भारतीय जनता पार्टी की झूठ की पोल खुलनी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा देश की जनता एकता और अखंडता के लिए वोट कर रही है. ऐसे में कर्नाटक चुनाव के परिणाम उत्साहजनक है. उन्होंने कहा कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा हैं, जो आने वाले समय में देश के भीतर बदलाव की नींव रखेगा.

उत्साह भजन गाकर नाचते दिखे ज्वालापुर विधायक: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. हरिद्वार में भी ज्वालापुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया. इतना ही नहीं, उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला और हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया.

इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने बजरंगबली बजरंगबली के भजन गाते और नाचते हुए दिखाई दिए. ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा भाजपा धर्म की राजनीति करके चुनाव जीतना चाहती थी, लेकिन बजरंग बली के आशीर्वाद से वहां की जनता ने कांग्रेस को चुना है. कर्नाटक की जनता ने पूरे देश को एक संदेश देने का कार्य किया है कि धर्म की राजनीति करके और यह आपस में फूट डालकर अब कोई भी पार्टी जीत नहीं सकती.
पढ़ें- Karnataka Election 2023 Result Update : कर्नाटक से दिल्ली तक जश्न के मूड में कांग्रेस समर्थक

ऋषिकेश में लगे जय सियाराम और जय हनुमान के नारे: ऋषिकेश में भी महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत पर जय सियाराम और जय हनुमान के नारों के साथ आतिशबाज़ी कर मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया. कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत ने साफ़ स्पष्ट कर दिया कि बजरंग बली का आर्शीवाद कांग्रेस के ऊपर है. बजरंगबली के आर्शीवाद से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सच्चाई और ईमानदारी ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत हुई. उनके द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक लोगों के दुख और दर्द को सुनने का काम किया. उससे पूरे देश के अंदर ये स्पष्ट हुआ कि इस देश में ऐसे भी नेता हैं, जो लोगों को दर्द को सुनने के लिए उनके पास स्वयं पैदल चलकर आते हैं

हल्द्वानी बुध पार्क में कांग्रेस का जश्न: हल्द्वानी के बुध पार्क में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर जश्न मनाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा भगवान का नाम इस्तेमाल करके जिस तरीके से भाजपा ने कुशासन को जन्म दिया, आज जनता ने यह साबित कर दिया कि जनादेश से ऊपर कुछ भी नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा जिन लोगों ने भगवान के नाम पर देश को छलने की कोशिश की उनका साथ आज भगवान राम ने भी नहीं दिया, लिहाजा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता कांग्रेस की जीत से खुश नजर आ रहा है. कर्नाटक की जनता ने एक नई क्रांति की शुरुआत कर दी है. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.

अल्मोड़ा में आतिशबाजी: अल्मोड़ा में भी कर्नाटक की जीत का जश्न कांग्रेस ने मनाया. अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई वितरण की.कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत भविष्य के लिए शुभ संकेत है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से सांप्रदायिकता एंव जातिवाद का जहर भाजपा ने घोला, उसका जवाब कर्नाटक की जनता ने अपने मत से उन्हें दिया हैं.

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की सॉलिड जीत

देहरादून: सालों बाद कर्नाटक में कांग्रेस की सॉलिड जीत हुई है, जिसके बाद देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी कर्नाटक में कांग्रेस की परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं. हरीश रावत ने ट्वीट कर कर्नाटक की जनता को धन्यवाद दिया है. हरीश रावत ने लिखा ' थैंक्यू कर्नाटक, कर्नाटक के भाई-बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद! हम ऐसे मौके पर हिमाचल को भी नहीं भूल सकते, थैंक्यू हिमाचल! एक मौका हमारे पास भी आया था संवैधानिक लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रही शक्तियों का हौसला बढ़ाने का विधानसभा चुनाव में, हम उस मौके को गंवा बैठे.

  • मगर हिमाचल ने उस मौके को लपक लिया और जब 2024 का काउन-डाउन शुरू होगा और परिणाम आएंगे दोनों मत हिमाचल और कर्नाटक ने जो शुभारंभ किया है, उसको भी याद किया जाएगा।@INCIndia @kharge @RahulGandhi @INCKarnataka @INCHimachal

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देहरादून कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की बढ़त और जीत की जंप पर उत्तराखंड कांग्रेस कार्यालय में भी जश्न का माहौल है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कर्नाटक चुनाव में जो भी नतीजे सामने आए हैं वो सब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करके अपनी शानदार वापसी की है. कर्नाटक चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में भी जश्न का माहौल है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस किया. कहीं पटाखे जलाए तो कहीं एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर कर्नाटक जीत की खुशी मनाई.

इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद घंटाघर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कर्नाटक में कांग्रेस की हुई जीत भारत जोड़ो यात्रा का असर है. उन्होंने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से बहुत फर्क पड़ा है. उन्होंने कहा जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश में फेल साबित हुए तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के कर्नाटक में कांग्रेस को जिताने में कामयाब रहे. माहरा ने कहा यह लोकल नेतृत्व का फर्क है, उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी की स्टेट लीडरशिप काफी मजबूत है. वहीं भाजपा सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी पर निर्भर है. उन्होंने कहा कर्नाटक चुनाव में भारत जोड़ो यात्रा की वजह से चुनाव जीतने में मदद मिली है.

  • आज प्रदेश मुख्यालय मे कर्नाटक की भारी जीत पर तमाम नेतागणों व कांग्रेस कार्यकर्ता ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।@INCIndia @INCUttarakhand pic.twitter.com/CAywSfhIab

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें- Karnataka Election: कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर सीएम धामी ने दी बधाई, बोले- जनता का विश्वास सर्वोपरि

वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा देश की जनता बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई बिगड़ती कानून व्यवस्था से त्रस्त हो चुकी है. भाजपा शासनकाल में आज देश के हालात ऐसे हो गए हैं कि सामाजिक ताना-बाना छिन्न-भिन्न हो चुका है. उन्होंने कहा राहुल गांधी की कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का असर है कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के परिणामों में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है.
पढे़ं- Karnataka Election Results 2023 : 'करप्शन' व 'कमीशन' देखकर 'बजरंगबली' ने नहीं की BJP पर कृपा, आरक्षण छीनने का उल्टा पड़ा दांव

शीशपाल बिष्ट ने कहा कर्नाटक चुनाव के बाद अब देश में किसी भी राज्य में चुनाव होंगे तो परिस्थितियां बदलती हुई नजर आएंगी, क्योंकि अब भारतीय जनता पार्टी की झूठ की पोल खुलनी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा देश की जनता एकता और अखंडता के लिए वोट कर रही है. ऐसे में कर्नाटक चुनाव के परिणाम उत्साहजनक है. उन्होंने कहा कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा हैं, जो आने वाले समय में देश के भीतर बदलाव की नींव रखेगा.

उत्साह भजन गाकर नाचते दिखे ज्वालापुर विधायक: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. हरिद्वार में भी ज्वालापुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया. इतना ही नहीं, उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला और हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया.

इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने बजरंगबली बजरंगबली के भजन गाते और नाचते हुए दिखाई दिए. ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा भाजपा धर्म की राजनीति करके चुनाव जीतना चाहती थी, लेकिन बजरंग बली के आशीर्वाद से वहां की जनता ने कांग्रेस को चुना है. कर्नाटक की जनता ने पूरे देश को एक संदेश देने का कार्य किया है कि धर्म की राजनीति करके और यह आपस में फूट डालकर अब कोई भी पार्टी जीत नहीं सकती.
पढ़ें- Karnataka Election 2023 Result Update : कर्नाटक से दिल्ली तक जश्न के मूड में कांग्रेस समर्थक

ऋषिकेश में लगे जय सियाराम और जय हनुमान के नारे: ऋषिकेश में भी महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत पर जय सियाराम और जय हनुमान के नारों के साथ आतिशबाज़ी कर मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया. कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत ने साफ़ स्पष्ट कर दिया कि बजरंग बली का आर्शीवाद कांग्रेस के ऊपर है. बजरंगबली के आर्शीवाद से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सच्चाई और ईमानदारी ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत हुई. उनके द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक लोगों के दुख और दर्द को सुनने का काम किया. उससे पूरे देश के अंदर ये स्पष्ट हुआ कि इस देश में ऐसे भी नेता हैं, जो लोगों को दर्द को सुनने के लिए उनके पास स्वयं पैदल चलकर आते हैं

हल्द्वानी बुध पार्क में कांग्रेस का जश्न: हल्द्वानी के बुध पार्क में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर जश्न मनाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा भगवान का नाम इस्तेमाल करके जिस तरीके से भाजपा ने कुशासन को जन्म दिया, आज जनता ने यह साबित कर दिया कि जनादेश से ऊपर कुछ भी नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा जिन लोगों ने भगवान के नाम पर देश को छलने की कोशिश की उनका साथ आज भगवान राम ने भी नहीं दिया, लिहाजा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता कांग्रेस की जीत से खुश नजर आ रहा है. कर्नाटक की जनता ने एक नई क्रांति की शुरुआत कर दी है. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.

अल्मोड़ा में आतिशबाजी: अल्मोड़ा में भी कर्नाटक की जीत का जश्न कांग्रेस ने मनाया. अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई वितरण की.कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत भविष्य के लिए शुभ संकेत है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से सांप्रदायिकता एंव जातिवाद का जहर भाजपा ने घोला, उसका जवाब कर्नाटक की जनता ने अपने मत से उन्हें दिया हैं.

Last Updated : May 13, 2023, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.