मसूरी: केंद्र सरकार ने बीते दिनों मसूरी पेयजल योजना के लिए 187 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. जिसके लिए आठ करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी कर हो गई है. इसी खुशी में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर आतिशबाजी की. मसूरी पिक्चर पैलेस चौक में सभी बीजेपी कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आये. साथ ही राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाये.
इस दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी पेयजल योजना बनने के बाद शहर की पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले 30 सालों तक मसूरी में पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. विधायक गणेश जोशी ने कहा कि राज्यसभा सांसद अनिल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अथक प्रयासों की वजह से ही मसूरी पेयजल योजना को मंजूरी मिली है, जो बड़ी उपलब्धि है.
वहीं, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि हरीश सरकार ने मसूरी के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि हर बार मसूरी के लिए प्रस्तावित विकास कार्यों को रोकने की कोशिश की गई.
मसूरी विधायक ने कहा कि बीजेपी विकास करने में विश्वास रखती है. अब मसूरी में जैसे स्नोफॉल हो रही है वैसे ही शहर में बड़ी-बड़ी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जा रहा है. 5 करोड़ से ज्यादा की लागत से सिविल सामुदायिक अस्पताल का लोकार्पण किया गया है. 23 करोड़ की लागत से जॉर्ज एवरेस्ट का शिलान्यास व 300 करोड़ की लागत से देहरादून-मसूरी रोपवे का भी शिलान्यास किया गया है.