देहरादून: बीते रोज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले त्यागी रोड पर एक महिला द्वारा अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद महिला ने किस तरह से बच्चे को नीचे फेंका और उसके बाद भयावह तरीके से कैसे आग की तेज लपटों में वो काफी देर तक झुलसती रही.
आसपास के स्थानीय लोगों ने आग में जलने वाली महिला के ऊपर पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई. हालांकि, कुछ देर बाद ही पुलिस ने महिला कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया था, जहां आज मंगलवार (2 सितंबर) को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. समय रहते महिला के छिटककर दूर गिरने के कारण महिला का डेढ़ साल का बेटा सुरक्षित बच गया है.
पढ़ें- देहरादून: बच्चे के साथ महिला ने खुद को लगाई आग
इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में पता चला कि घटना से पहले सोमवार सुबह मृतक महिला पूनम की पति सोनू दीवान के साथ घर में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद वह अपनी 5 साल की बेटी को घर पर छोड़ कर डेढ़ साल के बेटे को लेकर निकली थी.
वहीं, इस मामले में पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला पूनम देहरादून के सेवला कलां की रहने वाली थी. मृतक का पति सोनू धीमान चकराता रोड स्थित फर्नीचर शोरूम में कारीगर है.