ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान सीबीआई ने एम्स में हुई नियुक्तियों और उपकरण खरीद से संबंधित कई दस्तावेजों को खंगाला और उन्हें कब्जे में भी ले लिया.
छापेमारी पिछले 3 दिनों से चल रही है. फिलहाल सीबीआई के अधिकारी मामले में खुलकर बताने के लिए तैयार नहीं हैं. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Elections: देहरादून में अब तक 99 लाख से अधिक कैश बरामद
दरअसल, एम्स ऋषिकेश में समय-समय पर नियुक्तियों और उपकरण खरीद को लेकर सवाल उठते रहे हैं. फिलहाल शिकायत के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान सीबीआई की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं, जिनकी जांच चल रही है.