विकासनगर: राजधानी देहरादून के विकासनगर में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सहिया क्षेत्र में आम के बगीचे में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए. लेकिन पास में वन विभाग द्वारा बनाई गई फायर स्टेशन से कोई भी क्रू मौके पर नहीं पहुंचा और सीमा विवाद में फंसा रहा.
इस मामले पर चकराता डीएफओ दीपचंद आर्य का कहना था कि जहां पर आग लगी है. वो सिविल वन एरिया है. सिविल वन क्षेत्र तहसील के अंतर्गत आता है, इसलिए आग बुझाने की जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की बनती है.