ETV Bharat / state

आम के बगीचे में भीषण आग लगने से सैकड़ों पेड़ जले, सीमा विवाद में उलझा रहा वन विभाग - आम के बगीचे में लगी आग

विकासनगर के सहिया क्षेत्र में आम के बगीचे में भीषण आग लग गई, जिससे सैकड़ों पेड़ जल गए. वहीं, वन विभाग के अधिकारी सीमा विवाद में उलझे रहे.

आम के बगीचे में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 4:37 AM IST

विकासनगर: राजधानी देहरादून के विकासनगर में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सहिया क्षेत्र में आम के बगीचे में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए. लेकिन पास में वन विभाग द्वारा बनाई गई फायर स्टेशन से कोई भी क्रू मौके पर नहीं पहुंचा और सीमा विवाद में फंसा रहा.

आम के बगीचे में लगी भीषण आग

इस मामले पर चकराता डीएफओ दीपचंद आर्य का कहना था कि जहां पर आग लगी है. वो सिविल वन एरिया है. सिविल वन क्षेत्र तहसील के अंतर्गत आता है, इसलिए आग बुझाने की जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की बनती है.

विकासनगर: राजधानी देहरादून के विकासनगर में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सहिया क्षेत्र में आम के बगीचे में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए. लेकिन पास में वन विभाग द्वारा बनाई गई फायर स्टेशन से कोई भी क्रू मौके पर नहीं पहुंचा और सीमा विवाद में फंसा रहा.

आम के बगीचे में लगी भीषण आग

इस मामले पर चकराता डीएफओ दीपचंद आर्य का कहना था कि जहां पर आग लगी है. वो सिविल वन एरिया है. सिविल वन क्षेत्र तहसील के अंतर्गत आता है, इसलिए आग बुझाने की जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की बनती है.

Intro:साहिया के पास जड़ वाला छानी के समीप लगी आग आग लगने से फलदार वृक्षों को वह नुकसान


Body: वन विभाग की खुली पोल फायर सीजन में भी वन विभाग द्वारा आग की घटनाओं को लेकर नींद में सोया हुआ है यह नजारा आज साहिया के पास जड़ वाला छानी में देखने को मिला स्थानीय लोग ही आपको बुझाने में लगे रहे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया जबकि सैया में वन विभाग द्वारा शुरू स्टेशन भी बनाया गया है


Conclusion:सैया के समीप जड़ वाला छानी में पानवा गांव के लोगों के आम के बगीचे में अचानक आग लगने से सैकड़ों पेड़ जल गए लेकिन वन विभाग के साया में स्थित क्रु स्टेशन से एक भी वन विभाग का कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा चकराता वन प्रभाग के अंतर्गत बनाए गए स्कूल स्टेशन में वन विभाग के तैनाती बताई जा रही है चकराता डीएफओ दीपचंद आर्य के अनुसार सिविल वन एरिया है अपने स्तर से हम भी प्रयास करेंगे लेकिन सिविल वन क्षेत्र तहसील प्रशासन के अंतर्गत आता है जिस में कितने तहसील प्रशासन को भी देखना चाहिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.