ETV Bharat / state

सीएयू के मुख्य कोच वसीम जाफर पहुंचेंगे दून, चयनित टीमों के बीच होगा लीग मैच - उत्तराखंड क्रिकेट

22 नवंबर को वसीम जाफर का देहरादून पहुंचने का प्रोग्राम है. ट्रायल के आधार पर कैंप के लिए सीनियर पुरुष टीम की छह टीमें बनाई गई हैं, जिनके बीच लीग मैच कराया जाना है. उस दौरान वसीम जाफर मौजूद रहेंगे. लीग मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वह खुद सीनियर पुरुष टीम के लिए चयन करेंगे.

dehradun
देहरादून पहुंचेंगे सीएयू के मुख्य कोच वसीम जाफर
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 4:56 PM IST

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की पुरुष सीनियर टीम के मुख्य कोच बनने के बाद पहली बार वसीम जाफर खिलाड़ियों से रूबरू होंगे. हालांकि, अभी तक कार्यक्रम के अनुसार मुख्य कोच वसीम जाफर 22 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे. इस दौरान चयनित खिलाड़ियों के बीच लीग मैच कराए जाएंगे. इस लीग मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के आधार पर ही सीनियर टीम के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.

गौर हो कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पुरुष सीनियर टीम को बेहतर प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर 22 जून को पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर को बतौर मुख्य कोच नियुक्त किया था, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते वसीम जाफर देहरादून नहीं आ पाए थे. उसके बाद 2 महीने बाद अगस्त महीने में वसीम जाफर देहरादून पहुंचे थे और कई खिलाड़ियों से मुलाकात करने के साथ ही आगामी रणनीति बनाई थी. जिसके बाद आईपीएल सीजन शुरू होने के चलते वसीम जाफर दुबई के लिए रवाना हो गए. वहीं, एक बार फिर से 22 नवंबर को वसीम जाफर देहरादून पहुंच रहे हैं. ताकि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा सके.

ये भी पढ़ें: जानिए कैसी रही इस बार चारधाम यात्रा, कितना पड़ा कोरोना का असर

वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि आईपीएल सीजन खत्म होने के बाद अब वसीम जाफर फ्री हो गए हैं. 22 नवंबर को वसीम जाफर का देहरादून पहुंचने का प्रोग्राम है. साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रायल के आधार पर कैंप के लिए सीनियर पुरुष टीम की छह टीमें बनाई गई हैं, जिनके बीच लीग मैच कराया जाना है. उस दौरान वसीम जाफर यही मौजूद रहेंगे. लीग मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वह खुद सीनियर पुरुष टीम के लिए चयन करेंगे.

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की पुरुष सीनियर टीम के मुख्य कोच बनने के बाद पहली बार वसीम जाफर खिलाड़ियों से रूबरू होंगे. हालांकि, अभी तक कार्यक्रम के अनुसार मुख्य कोच वसीम जाफर 22 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे. इस दौरान चयनित खिलाड़ियों के बीच लीग मैच कराए जाएंगे. इस लीग मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के आधार पर ही सीनियर टीम के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.

गौर हो कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पुरुष सीनियर टीम को बेहतर प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर 22 जून को पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर को बतौर मुख्य कोच नियुक्त किया था, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते वसीम जाफर देहरादून नहीं आ पाए थे. उसके बाद 2 महीने बाद अगस्त महीने में वसीम जाफर देहरादून पहुंचे थे और कई खिलाड़ियों से मुलाकात करने के साथ ही आगामी रणनीति बनाई थी. जिसके बाद आईपीएल सीजन शुरू होने के चलते वसीम जाफर दुबई के लिए रवाना हो गए. वहीं, एक बार फिर से 22 नवंबर को वसीम जाफर देहरादून पहुंच रहे हैं. ताकि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा सके.

ये भी पढ़ें: जानिए कैसी रही इस बार चारधाम यात्रा, कितना पड़ा कोरोना का असर

वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि आईपीएल सीजन खत्म होने के बाद अब वसीम जाफर फ्री हो गए हैं. 22 नवंबर को वसीम जाफर का देहरादून पहुंचने का प्रोग्राम है. साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रायल के आधार पर कैंप के लिए सीनियर पुरुष टीम की छह टीमें बनाई गई हैं, जिनके बीच लीग मैच कराया जाना है. उस दौरान वसीम जाफर यही मौजूद रहेंगे. लीग मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वह खुद सीनियर पुरुष टीम के लिए चयन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.