ETV Bharat / state

जागरूकता से कोविड-19 मुक्ति की ओर बढ़ा उत्तराखंड, 24 घंटे में आ रहे सौ से भी कम मामले - देहरादून हिंदी समाचार

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप भी पहुंच चुकी है. हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किए जाने का सिलसिला जारी है. इसी बीच उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरे चरण के टीकाकरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है.

Dehradun
उत्तराखंड में कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 1:09 PM IST

देहरादून: प्रदेश अब कोरोना वायरस से मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है. अच्छी बात यह है कि एक तरफ राज्य में कोरोना वैक्सीन हेल्थ केयर वर्कर्स को दी जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ लोगों की जागरूकता से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी देखने को मिल रही है.

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप भी पहुंच चुकी है. हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किए जाने का सिलसिला जारी है. इसी बीच उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरे चरण के टीकाकरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है. वहीं, प्रदेश में लोगों की जागरूकता की वजह से कोरोना संक्रमण के मामले कम होते दिखाई दे रहे हैं. पिछले दो हफ्तों में कोरोना संक्रमण के मामले प्रत्येक 24 घंटे में 100 से कम रहे हैं. उधर पिछले 2 दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 50 से कम हो गई है, जोकि धीरे-धीरे राज्य में कोरोनावायरस की विदाई के संकेत दे रहा है.

ये भी पढ़ें: कार के अंदर घड़े से मिले 1244 चांदी के सिक्के, आगे जो हुआ जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

प्रदेश में अब तक 70,092 हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन हो चुका है. शुरुआत में प्रदेशभर में 34 सेंटर वैक्सीन लगाने के लिए मौजूद थे. अब इनकी संख्या बढ़कर 134 हो चुकी है. सबसे खास बात यह है कि सैंपल पॉजिटिविटी रेट अब भी 5% से कम ही है. जिसको बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. उधर एक्टिव केस भी 1,000 से कम होकर 945 ही रह गए हैं. उत्तराखंड में न केवल हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण को लेकर काम चल रहा है, बल्कि सेना के जवानों का टीकाकरण करने के लिए भी वैक्सीन पहुंचाई गई है.

ये भी पढ़ें: अल्पसंख्यक स्कूलों-मदरसों में चलेगी स्मार्ट क्लासेस, 27 करोड़ का बजट पास

1,41,000 कोरोना वैक्सीन उत्तराखंड में तैनात सैन्य कर्मियों के लिए भेजी गई हैं. सेना की तरफ से टीकाकरण का अभियान खुद संचालित किया जाएगा. हालांकि सेना अपना टीकाकरण अभियान कब शुरू करेगी इसकी कोई जानकारी नहीं है. खास बात यह है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए भी जल्द ही एक खेप उत्तराखंड भेजी जाएगी. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग भी इंतजार कर रहा है. विभाग की तरफ से राज्य में फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी चिन्हित किया गया है और उसकी सूची केंद्र सरकार को भेजी जा रही है.

देहरादून: प्रदेश अब कोरोना वायरस से मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है. अच्छी बात यह है कि एक तरफ राज्य में कोरोना वैक्सीन हेल्थ केयर वर्कर्स को दी जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ लोगों की जागरूकता से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी देखने को मिल रही है.

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप भी पहुंच चुकी है. हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किए जाने का सिलसिला जारी है. इसी बीच उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरे चरण के टीकाकरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है. वहीं, प्रदेश में लोगों की जागरूकता की वजह से कोरोना संक्रमण के मामले कम होते दिखाई दे रहे हैं. पिछले दो हफ्तों में कोरोना संक्रमण के मामले प्रत्येक 24 घंटे में 100 से कम रहे हैं. उधर पिछले 2 दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 50 से कम हो गई है, जोकि धीरे-धीरे राज्य में कोरोनावायरस की विदाई के संकेत दे रहा है.

ये भी पढ़ें: कार के अंदर घड़े से मिले 1244 चांदी के सिक्के, आगे जो हुआ जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

प्रदेश में अब तक 70,092 हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन हो चुका है. शुरुआत में प्रदेशभर में 34 सेंटर वैक्सीन लगाने के लिए मौजूद थे. अब इनकी संख्या बढ़कर 134 हो चुकी है. सबसे खास बात यह है कि सैंपल पॉजिटिविटी रेट अब भी 5% से कम ही है. जिसको बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. उधर एक्टिव केस भी 1,000 से कम होकर 945 ही रह गए हैं. उत्तराखंड में न केवल हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण को लेकर काम चल रहा है, बल्कि सेना के जवानों का टीकाकरण करने के लिए भी वैक्सीन पहुंचाई गई है.

ये भी पढ़ें: अल्पसंख्यक स्कूलों-मदरसों में चलेगी स्मार्ट क्लासेस, 27 करोड़ का बजट पास

1,41,000 कोरोना वैक्सीन उत्तराखंड में तैनात सैन्य कर्मियों के लिए भेजी गई हैं. सेना की तरफ से टीकाकरण का अभियान खुद संचालित किया जाएगा. हालांकि सेना अपना टीकाकरण अभियान कब शुरू करेगी इसकी कोई जानकारी नहीं है. खास बात यह है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए भी जल्द ही एक खेप उत्तराखंड भेजी जाएगी. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग भी इंतजार कर रहा है. विभाग की तरफ से राज्य में फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी चिन्हित किया गया है और उसकी सूची केंद्र सरकार को भेजी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.