देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाने में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म और फिर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता मेरठ की रहने वाली है, जो देहरादून में पढ़ाई करने आई थी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवती इन दिनों अपनी मां के साथ न्याय की लड़ाई को लेकर थाना और कचहरी के चक्कर काट रही है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की रहने वाली पीड़ित युवती का आरोप है कि पिछले 3 साल से शादी का झांसा देकर आरोपी गगन सहदेव अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसके साथ यौन उत्पीड़न और मारपीट कर रहा है. इस दौरान वह कई बार गर्भवती भी हुई है, लेकिन हर बार आरोपी ने उसका जबरन गर्भपात करवा दिया. जब कुछ समय पहले पीड़िता ने लड़के पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी और उसके परिवार वालों ने शादी के लिए 10 लाख रुपए की डिमांड रख दी. ताकि वो लोग आरोपी पर पहले से चल रहे एनडीपीएस एक्ट और हिट एंड रन मुकदमे बाजी का खर्चा पूरा कर सकें.
पढ़ें- किसान आत्महत्या: तीन लोगों पर उकसाने का केस दर्ज, बेटे को पहुंचा चुके हैं जेल
पीड़ित युवती का आरोप है कि साल 2016 में वह देहरादून क्लेमेंटटाउन स्थित विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आई थी. उसी दौरान एक दिन बस स्टॉप पर उसकी मुलाकात गगन नाम के युवक से हुई. कुछ दिनों बाद जान पहचान बढ़ने के बाद गगन ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. हालांकि, उस वक्त पीड़ित युवती की उम्र 18 वर्ष होने के चलते शादी की बातचीत आगे नहीं पहुंच पाई. बावजूद इसके आरोपी युवक ने अपने परिवार के साथ बातचीत कर पढ़ाई पूरी करने के बाद शादी के लिए उसको राजी किया.
इसके बाद आरोपी युवक ने उसे घर से ही पढ़ाई जारी रखने को कहा और लिव इन रिलेशन में रहने को मजबूर किया. पीड़िता ने बताया कि नशे के आदी गगन ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इस बीच उसने कई बार उसका गर्भपात भी करवाया.
युवती का आरोप है कि लंबे समय से यौन उत्पीड़न सहने के बाद वो शारीरिक और मानसिक रूप से बेहद परेशान हो चुकी थी. इसलिये जब कुछ दिन पहले उसके परिवार ने आरोपी के परिजनों से शादी के लिए दबाव बनाया तो उन्होंने रिश्ता ठुकरा दिया.
पढ़ें- देहरादून में महिला को लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 11 हजार रुपए भी बरामद
इस मामले में पीड़ित युवती की मांग है कि आरोपी गगन सहदेव अपने परिवारजनों के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत शादी का झांसा देकर उसका मानसिक और यौन उत्पीड़न किया, उसके तहत सभी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए.
उधर, आरोपी युवक ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. उसका कहना है कि वो अपने वकील के द्वारा कानूनी प्रक्रिया के तहत जवाब देगा.