देहरादून: जनपद देहरादून के डिप्टी रजिस्ट्रार ऑफिस में फर्जी रिकॉर्ड्स और रिकॉर्ड्स के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर एडीएम फाइनेंस ने रिकॉर्ड की जांच की. जिसके बाद जिलाधिकारी ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए एडीएम को निर्देशित किया था.
बता दें कि जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर डिप्टी रजिस्ट्रार ऑफिस में कुछ रिकॉर्ड के सम्बन्ध में शिकायत मिलने के बाद एडीएम फाइनेंस को जांच के आदेश दिए थे. जांच करने के बाद एडीएम फाइनेंस ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया है कि फर्जी विक्रय,डोनेशन लेटर में रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर अन्य को लाभ पहुंचाना प्रतीत होने पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसमें सीलिंग भूमि,अतिरिक्त घोषित भूमि, चाय बाग,लीची बाग की भूमि, शत्रु संपत्ति, झगड़े की संपत्ति, उन प्राइवेट व्यक्तियों की भूमि जो खाली पड़ी हैं या विदेश रहते हैं या ग्राम सभा की भूमि सहित उत्तराखंड सरकार की भूमि आदि पर फर्जी बैनामे के द्वारा जालसाजी कर खरीद-फरोख्त कर कब्जा करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें-ग्रामीण से शहरी क्षेत्र में शामिल जमीनों पर भू-माफियाओं की गिद्ध नजर, विभाग तैयार करेगा रिकॉर्ड
एडीएम फाइनेंस रामजी शरण शर्मा ने बताया है कि अभी तक जो रिकॉर्ड सामने आए हैं,इसी तरह और भी मामले सामने आने की संभावना है. समिति द्वारा इस प्रकार की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोके जाने और ऐसे मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने के लिए संस्तुति की गई है. समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के तहत कोतवाली नगर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.