ETV Bharat / state

RTO की फर्जी वेबसाइट बनाकर 49 हजार की ठगी, जल्द होगा गिरोह का पर्दाफाश

आरटीओ की फर्जी वेबसाइट पर अज्ञात ठगों ने ठगी को अंजाम दिया था. जिस पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 6:37 PM IST

आरटीओ की वेबसाइट पर ठगी का मुकदमा दर्ज.

देहरादून: 28 सितंबर को आरटीओ की फर्जी वेबसाइट पर अज्ञात ठगों ने 49 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया था. साइबर सेल की महीने भर की जांच के बाद अब नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को मामले में कार्रवाई करते हुए ठगों की पहचान कर ली है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें- बच्चे को बचाने के चक्कर में दीवार से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, उड़े परखच्चे

जानकारी के मुताबिक, ऋषि सेठी ने 28 सितंबर को लर्निंग डीएल बनवाने की प्रक्रिया को जानने के लिए गूगल पर आरटीओ देहरादून सर्च किया था. जिसके बाद उनके मोबाइल में आरटीओ देहरादून की वेबसाइट खुल गई और उस वेबसाइट द्वारा उनसे 5 रुपए उनके नंबर पर ट्रांसफर करने के लिए कहा गया. पैसे ट्रांसफर करने के चार-पांच घंटे बाद उनके खाते से 49 हजार 600 रुपए किसी दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर हो गए. जिसकी शिकायत उन्होंने 30 सितंबर को साबइर सेल में दर्ज कराई थी.

पढ़ें- जेपी नड्डा ने थपथपाई CM त्रिवेन्द्र की पीठ, कहा- लगातार आगे बढ़ रहा उत्तराखंड

थाना नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि ऋषि सेठी ने 30 सितंबर को एसएसपी ऑफिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. साइबर सेल की करीब एक महीने की जांच के बाद देर रात मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि जालसाजों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

देहरादून: 28 सितंबर को आरटीओ की फर्जी वेबसाइट पर अज्ञात ठगों ने 49 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया था. साइबर सेल की महीने भर की जांच के बाद अब नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को मामले में कार्रवाई करते हुए ठगों की पहचान कर ली है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें- बच्चे को बचाने के चक्कर में दीवार से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, उड़े परखच्चे

जानकारी के मुताबिक, ऋषि सेठी ने 28 सितंबर को लर्निंग डीएल बनवाने की प्रक्रिया को जानने के लिए गूगल पर आरटीओ देहरादून सर्च किया था. जिसके बाद उनके मोबाइल में आरटीओ देहरादून की वेबसाइट खुल गई और उस वेबसाइट द्वारा उनसे 5 रुपए उनके नंबर पर ट्रांसफर करने के लिए कहा गया. पैसे ट्रांसफर करने के चार-पांच घंटे बाद उनके खाते से 49 हजार 600 रुपए किसी दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर हो गए. जिसकी शिकायत उन्होंने 30 सितंबर को साबइर सेल में दर्ज कराई थी.

पढ़ें- जेपी नड्डा ने थपथपाई CM त्रिवेन्द्र की पीठ, कहा- लगातार आगे बढ़ रहा उत्तराखंड

थाना नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि ऋषि सेठी ने 30 सितंबर को एसएसपी ऑफिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. साइबर सेल की करीब एक महीने की जांच के बाद देर रात मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि जालसाजों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:28 सितबर को आरटीओ की वेबसाइट पर अज्ञात ठगों द्वारा 49 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया था।साइबर सेल के करीब एक महीने की जांच के बाद थाना नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।पुलिस द्वारा मुकदमे की कार्रवाई में पता चला है कि पुलिस ने शातिर ठगों की पहचान कर ली है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।


Body:लोनिया मोहल्ला निवासी ऋषि सेठी ने 30 सितबर में साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 सितबर को लर्निंग डीएल बनवाने की प्रक्रिया को जानने के लिए गूगल पर आरटीओ देहरादून सर्च किया था ओर मोबाइल में आरटीओ देहरादून की वेबसाइट खुल गई और वेबसाइट पर एक नंबर भी दिखा रहा था। ऋषि ने वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर कॉल की और फोन उठाने वाली शख्स में खुद को आरटीओ कर्मचारी बताते हुए कहा कि वह उनका लर्निंग डीएल ऑनलाइन बनवा देगा इसके लिए वह एक लिंक भेज रहा है जिस पर क्लिक करने के बाद उन्हें अपने बैंक अकाउंट लिंक मोबाइल नंबर से 5 रुपय उसके नंबर पर ट्रांसफर करने होंगे।ऋषि ने लिंक पर क्लिक करने के बाद 5 रूपए ट्रांसफर कर दिए,उसी दिन शाम को ऋषि के बैंक से एसएमएस आया कि खाते से 49 हज़ार 6 सौ रुपए किसी दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं।मैसेज देख कर ऋषि को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई।


Conclusion:थाना नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि ऋषि सिटी ने 30 सितंबर को एसएसपी ऑफिस के साइबर सैल को शिकायत दर्ज कराई थी और साइबर सेल की करीब एक महीने की जांच के बाद कल रात को मुकदमा पंजीकृत किया गया।साथ ही जालसाजों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही आरोपियों की ग्रिफ्तारी कर ली जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.