विकासनगर: एसीजेएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किट्टी कमेटी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि, मामले में पूनम पोखरियाल पत्नी अभिनव पोखरियाल निवासी वार्ड नंबर-3 पहाड़ी गली विकास नगर ने एसीजेएम कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र देकर वाद दायर किया था. उन्होंने तीन महिलाओं पर किट्टी के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि उक्त तीनों महिलाओं ने निर्धारित समय पर उनकी जमा पूंजी को नहीं लौटाया. उन्होंने मामले की शिकायत दिसंबर 2019 में एसएसपी कार्यालय में की थी. इसके बाद भी उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने कोर्ट में मदद की गुहार लगाई थी. कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
पुलिस ने महिला की तहरीर पर सुमन पंवार पत्नी धर्म सिंह पंवार निवासी टैक्सी स्टैंड मसूरी देहरादून, चंद्रकांता बलूनी पत्नी सतीश बलूनी निवासी मसूरी और मीनू भटनागर पत्नी सतीश भटनागर निवासी गुरुद्वारा गली वार्ड नंबर-3 विकासनगर जनपद देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें: 24 घंटे में ही पुलिस ने किया राजू बॉक्सर हत्याकांड का खुलासा, पार्टनर ही निकला साजिशकर्ता
कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. विवेचना के तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.