ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की किल्लत की अफवाह फैलाना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज - rumors of shortage of petrol and diesel in dehradun

जिलाधिकारी ने मंगलवार को बैठक कर साफ तौर पर कहा था कि जनपद में एचपी के पेट्रोल पंपों पर सप्लाई कम है. लेकिन बाकी कंपनियों के पंपों पर पेट्रोल-डीजल उपलब्ध हैं. लेकिन मंगलवार की शाम तक एचपी के पम्पों भी पेट्रोल डीजल उपलब्ध मिला.

rumors of shortage of petrol and diesel in dehradun
अफवाहें फलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 8:24 PM IST

देहरादून: जिलाधिकारी ने जनपद में पेट्रोल-डीजल की किल्लत को लेकर सोशल मीडिया पर 13 जून को फैलाई गई अफवाह पर सख्त रूख अपनाते हुए ऐसे 6 सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित कर जिलापूर्ति अधिकारी को संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पेट्रोल-डीजल किल्लत को लेकर जिन लोगों ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाई है, उनको चिन्हित करते हुए मुकदमा दर्ज करें. भविष्य में अगर कोई इस प्रकार के अफवाह फैलाता है तो ऐसे शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि देहरादून में रविवार से एचपी के कई पेट्रोल पंपों पर तेल नहीं के बोर्ड लगे हुए हैं. पंपों पर तेल नहीं मिलने के कारण लोगों को भटकना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, डिपो से सप्लाई में दिक्कत आने के कारण पेट्रोल पम्प पर तेल की किल्लत हो रही है. इसके बाद मंगलवार को कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई की पम्पों पर पेट्रोल-डीजल नहीं है.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग: मंदाकिनी नदी के बीच फंसे दो युवक, SDRF टीम ने किया रेस्क्यू

वहीं, जिलाधिकारी ने मंगलवार को बैठक कर साफ तौर पर कहा था कि जनपद में एचपी के पेट्रोल पम्पों पर सप्लाई कम है. लेकिन बाकी कंपनियों के पम्पों पर पेट्रोल-डीजल उपलब्ध है. लेकिन मंगलवार की शाम तक एचपी के पम्पों भी पेट्रोल डीजल उपलब्ध मिला. जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि किसी अफवाह और बहकावे में ना आएं. जनपद में ईंधन की आपूर्ति सामान्य है तथा खपत के अनुसार पर्याप्त ईंधन है.

देहरादून: जिलाधिकारी ने जनपद में पेट्रोल-डीजल की किल्लत को लेकर सोशल मीडिया पर 13 जून को फैलाई गई अफवाह पर सख्त रूख अपनाते हुए ऐसे 6 सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित कर जिलापूर्ति अधिकारी को संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पेट्रोल-डीजल किल्लत को लेकर जिन लोगों ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाई है, उनको चिन्हित करते हुए मुकदमा दर्ज करें. भविष्य में अगर कोई इस प्रकार के अफवाह फैलाता है तो ऐसे शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि देहरादून में रविवार से एचपी के कई पेट्रोल पंपों पर तेल नहीं के बोर्ड लगे हुए हैं. पंपों पर तेल नहीं मिलने के कारण लोगों को भटकना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, डिपो से सप्लाई में दिक्कत आने के कारण पेट्रोल पम्प पर तेल की किल्लत हो रही है. इसके बाद मंगलवार को कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई की पम्पों पर पेट्रोल-डीजल नहीं है.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग: मंदाकिनी नदी के बीच फंसे दो युवक, SDRF टीम ने किया रेस्क्यू

वहीं, जिलाधिकारी ने मंगलवार को बैठक कर साफ तौर पर कहा था कि जनपद में एचपी के पेट्रोल पम्पों पर सप्लाई कम है. लेकिन बाकी कंपनियों के पम्पों पर पेट्रोल-डीजल उपलब्ध है. लेकिन मंगलवार की शाम तक एचपी के पम्पों भी पेट्रोल डीजल उपलब्ध मिला. जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि किसी अफवाह और बहकावे में ना आएं. जनपद में ईंधन की आपूर्ति सामान्य है तथा खपत के अनुसार पर्याप्त ईंधन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.