देहरादून: राजधानी के हेल्थ केयर अस्पताल के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने केशव अस्पताल के मालिक शाह आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. केशव अस्पताल के मालिक पर आरोप है कि उसके द्वारा कुछ व्यक्तियों को देर रात नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में स्थित हेल्थ केयर अस्पताल में भेजा गया. जिन लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर सुरक्षाकर्मी पर गोली चलाई.
बता दें शाह आलम के खिलाफ राजधानी के कई थानों में मारपीट और कई गंभीर धाराओं में पहले भी मुकदमे दर्ज हैं. एसपी सिटी ने बताया कि हेल्थ केयर सेंटर के संचालक की तहरीर के आधार पर राजधानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. अस्पताल के सीसीटीवी फ़ुटेज चेक किये जा रहे हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार दबिश दी जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी
क्या था मामला: हेल्थकेयर अस्पताल के संचालक रोहित त्यागी ने बताया कि 24 अगस्त की रात को शाह आलम व उनके साथियों ने अस्पताल में घुसकर स्टाफ पर हमला किया. इस मामले में नेहरू कालोनी में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. उसके बाद 30 अगस्त को अस्पताल के मैनेजर फैजान ने फोन कर बताया कि शाह आलम की ओर से भेजे गए नकाबपोश 10-12 व्यक्तियों ने गार्ड राजकुमार पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की.
गनीमत रही कि गोली राजकुमार को नहीं लगी. राजकुमार जान बचाकर अंदर भागा तो आरोपी भी अंदर घुस गये. जहां उन्होंने कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ की. ये सभी लोग रोहित त्यागी उनके पार्टनर राजेश पोखरियाल, अजय आर्य व राकेश जोशी को ढूंढ रहे थे. जब पांचों लोग नहीं मिले तो वह धमकी देकर वहां से फरार हो गए. जाते समय उन्होंने अस्पताल के बाहर खड़े दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया.
पढ़ें- CM धामी की घोषणा पर अमल, आशा वर्कर्स को 2 हजार प्रोत्साहन राशि का शासनादेश जारी
शाह आलम के खिलाफ दर्ज हैं चार मुकदमे: आरोपी शाह आलम के खिलाफ मारपीट व तोड़फोड़ का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ एक मुकदमा पटेलनगर कोतवाली, एक ऋषिकेश व दो नेहरू कालोनी थाने में दर्ज हो चुके हैं.