देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार (haridwar) जिले में साइबर ठगी (cyber fraud) का नया मामला सामने आया है. यहां पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के मैनेजर (PNB bank manager) पर आरोप लगा है कि उसने साइबर ठगों के साथ मिलकर एक महिला से 1,03,500 रुपए की ठगी की है. महिला साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हरिद्वार निवासी कमलजीत कौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है. उनके पति ने एटीएम सेवा शुरू करने के लिए हरिद्वार में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की हरकी पैड़ी ब्रांच में संपर्क किया तो वहां के बैंक मैनेजर ने उन्हें एक हेल्पलाइन मोबाइल नंबर दिया और कहा कि एटीएम चालू कराने के लिए वे इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
पढ़ें- Cyber Crime: ठगी के नए-नए जाल बिछा रहे शातिर, कार के नाम पर 65 हजार हड़पे
महिला ने बैंक मैनेजर द्वारा दिए गए नंबर कॉल किया तो फोन रिसीव करने वाले सेवा अधिकारी ने उनसे कुछ जानकारियां मांगी. महिला ने बैंक खाते की डिटेल और ओटीपी नंबर भी फोन पर बात करने वाले अज्ञात सेवा अधिकारियों को दे दिया. इसके कुछ देर बाद ही महिला के मोबाइल पर 1,03,500 रुपए कटने का मैसेज आया. महिला ने पीएनबी बैंक मैनेजर और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.