रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने बलराम चौहान नाम के एक व्यक्ति की तहरीर के आधार पर ARTO विभाग के एक कर्मचारी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बलराम का आरोप है कि इन आरोपियों ने उनके नाम से फर्जी कागजात तैयार कराकर एक वॉल्वो कार का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराया है.
बता दें, रुहालकी किशनपुर गांव निवासी बलराम को 16 मार्च को दिल्ली पुलिस का चालान प्राप्त हुआ था, चालान वॉल्वो बस का काटा गया था, जिसका रजिस्ट्रेशन बलराम के नाम था. चालान मिलने पर बलराम के होश उड़ गए थे, उनका कहना है की वो कभी दिल्ली नहीं गए हैं और न ही उन्होंने कभी ऐसा वाहन खरीदा है. बलराम ने जब सूचना के अधिकार में ARTO विभाग से जानकारी मांगी तो पता चला की दिल्ली की एक कंपनी ने उनके नाम के फर्जी कागजात तैयार कराकर वॉल्वो बस का रजिस्ट्रेशन कराया है.
पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर ताल ठोकेगी बसपा
वहीं, कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि बलराम चौहान की तहरीर के आधार पर दिल्ली निवासी संजीव गुप्ता, उनकी मां आशा गुप्ता, लुधियाना निवासी रोहित गुप्ता और ARTO के एक कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.