ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों में बेची जमीन, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - फ्रर्जीवाडे में भाइयों और भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश निवासी मोहन लाल डंग ने अपने भाइयों छेत्रपाल डंग, सुनील डंग और मोहित डंग समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित ने डालनवाला के कर्जन रोड स्थित जमीन को बैंक कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार बेचने का आरोप लगाया है.

dehradun fraud
फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 9:21 PM IST

देहरादूनः राजधानी देहरादून में फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों रुपए में जमीन बेचने का मामला सामने आया है. ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति ने अपने भाइयों और भतीजे पर बैंक कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार जमीन बेचने का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़ित ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, ऋषिकेश के रेलवे रोड निवासी मोहन लाल डंग ने डीआईजी गढ़वाल को एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें पीड़ित ने बताया है कि वो राजपुर रोड स्थित इंद्रलोक होटल प्रा. लि. कंपनी का मालिक है और दो भाई छेत्रपाल डंग और सुनील डंग उसके सहस्वामी हैं. साथ ही कर्जन रोड पर उनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति भी है. उसमें भी दोनों भाई सहस्वामी है.

ये भी पढ़ेंः आखिरकार कर्नल का जूता चोर हुआ गिरफ्तार, पांच दिन तक पुलिस की हुई 'कसरत'

वहीं, साल 2019 में पीड़ित मोहन लाल को रुपए की जरूरत पड़ी तो वो ऋषिकेश एसबीआई बैंक में ऋण लेने पहुंचे, इसके लिए उन्होंने बकायदा कर्जन रोड स्थित जमीन को गिरवी रखने की बात कही, लेकिन बैंक से पता चला कि साल 2018 में ही उसकी संयुक्त संपत्ति पर किसी बैंक से 1 करोड़ 45 लाख रुपए का ऋण लिया हुआ है. जिसे सुन कर मोहन लाल के पैरों तल जमीन खिसक गई.

मोहन लाल ने मार्च 2018 में अपनी किसी संयुक्त संपति को किसी भी बैंक में गिरवी रख कर ऋण नहीं लिया और न ही ऋण के लिए कोई आवेदन किया है. न ही किसी बैंक में उपस्थित होकर ऋण के किसी दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर किए. मोहन लाल ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि यह लोन एचडीएफसी बैंक राजपुर रोड शाखा से लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में सिलेंडर फटने के तीन मंजिला भवन में लगी आग, मां-बेटी बुरी तरह झुलसे

वहीं, मोहन लाल सीधे एचडीएफसी बैंक पहुंचे. जहां पूछताछ करने पर बताया गया कि मोहन लाल ने अपने भाईयों के साथ संयुक्त संपति कर्जन रोड की जमीन को गिरवी रखकर 28 मार्च 2018 को 1,45,00,000 रुपए का लोन लिया है. जिसमें ये भी पता चला कि लोन क्षेत्रपाल डंग, सुनील डंग और मोहित डंग षड़यंत्र कर मैसर्स इंद्रलोक होटल प्रा.लि. के नाम से 2 करोड़ रुपए का ऋण लेने के लिए 31 मार्च 2018 को एचडीएफसी बैंक में आवेदन किया था.

ये भी पढ़ेंः दहेज में चाहिए थी भैंस, नहीं मिली तो पत्नी के साथ किया हैवानों सा बर्ताव

इस आवेदन में मोहन लाल को तीनों ने सह ऋणकर्ता दर्शाया और ऋण आवेदन फार्म व अन्य दस्तावेजों पर मोहन लाल के नाम से फर्जी हस्ताक्षर किए हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस फर्जीवाडे़ में एचडीएफसी बैंक के बैंक मनैजर और कर्मचारी भी शामिल हैं, क्योंकि ऋण आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों पर मोहन लाल का फोटो चस्पा है. उनकी जगह पर किसी अन्य व्यक्ति को पेश कर फर्जीवाड़ा किया और तीनों आरोपियों को बैंक से एक करोड़ पैंतालीस लाख रुपए का लोन मिल गया.

उधर, थाना डालनवाला प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि डीआईजी गढ़वाल से जांच होने के बाद मोहन लाल की तहरीर के आधार क्षेत्रपाल डंग, सुनील डंग और मोहित डंग समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

देहरादूनः राजधानी देहरादून में फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों रुपए में जमीन बेचने का मामला सामने आया है. ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति ने अपने भाइयों और भतीजे पर बैंक कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार जमीन बेचने का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़ित ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, ऋषिकेश के रेलवे रोड निवासी मोहन लाल डंग ने डीआईजी गढ़वाल को एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें पीड़ित ने बताया है कि वो राजपुर रोड स्थित इंद्रलोक होटल प्रा. लि. कंपनी का मालिक है और दो भाई छेत्रपाल डंग और सुनील डंग उसके सहस्वामी हैं. साथ ही कर्जन रोड पर उनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति भी है. उसमें भी दोनों भाई सहस्वामी है.

ये भी पढ़ेंः आखिरकार कर्नल का जूता चोर हुआ गिरफ्तार, पांच दिन तक पुलिस की हुई 'कसरत'

वहीं, साल 2019 में पीड़ित मोहन लाल को रुपए की जरूरत पड़ी तो वो ऋषिकेश एसबीआई बैंक में ऋण लेने पहुंचे, इसके लिए उन्होंने बकायदा कर्जन रोड स्थित जमीन को गिरवी रखने की बात कही, लेकिन बैंक से पता चला कि साल 2018 में ही उसकी संयुक्त संपत्ति पर किसी बैंक से 1 करोड़ 45 लाख रुपए का ऋण लिया हुआ है. जिसे सुन कर मोहन लाल के पैरों तल जमीन खिसक गई.

मोहन लाल ने मार्च 2018 में अपनी किसी संयुक्त संपति को किसी भी बैंक में गिरवी रख कर ऋण नहीं लिया और न ही ऋण के लिए कोई आवेदन किया है. न ही किसी बैंक में उपस्थित होकर ऋण के किसी दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर किए. मोहन लाल ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि यह लोन एचडीएफसी बैंक राजपुर रोड शाखा से लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में सिलेंडर फटने के तीन मंजिला भवन में लगी आग, मां-बेटी बुरी तरह झुलसे

वहीं, मोहन लाल सीधे एचडीएफसी बैंक पहुंचे. जहां पूछताछ करने पर बताया गया कि मोहन लाल ने अपने भाईयों के साथ संयुक्त संपति कर्जन रोड की जमीन को गिरवी रखकर 28 मार्च 2018 को 1,45,00,000 रुपए का लोन लिया है. जिसमें ये भी पता चला कि लोन क्षेत्रपाल डंग, सुनील डंग और मोहित डंग षड़यंत्र कर मैसर्स इंद्रलोक होटल प्रा.लि. के नाम से 2 करोड़ रुपए का ऋण लेने के लिए 31 मार्च 2018 को एचडीएफसी बैंक में आवेदन किया था.

ये भी पढ़ेंः दहेज में चाहिए थी भैंस, नहीं मिली तो पत्नी के साथ किया हैवानों सा बर्ताव

इस आवेदन में मोहन लाल को तीनों ने सह ऋणकर्ता दर्शाया और ऋण आवेदन फार्म व अन्य दस्तावेजों पर मोहन लाल के नाम से फर्जी हस्ताक्षर किए हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस फर्जीवाडे़ में एचडीएफसी बैंक के बैंक मनैजर और कर्मचारी भी शामिल हैं, क्योंकि ऋण आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों पर मोहन लाल का फोटो चस्पा है. उनकी जगह पर किसी अन्य व्यक्ति को पेश कर फर्जीवाड़ा किया और तीनों आरोपियों को बैंक से एक करोड़ पैंतालीस लाख रुपए का लोन मिल गया.

उधर, थाना डालनवाला प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि डीआईजी गढ़वाल से जांच होने के बाद मोहन लाल की तहरीर के आधार क्षेत्रपाल डंग, सुनील डंग और मोहित डंग समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.