देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के म्यूजिक शो चलाने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर बार मालिक व संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया. मामला राजपुर थाना क्षेत्र स्थित Brew factory बार का है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को राजपुर थाने की पुलिस गश्त कर रही थी. तभी पुलिस ने देखा कि जाखन क्षेत्र में Brew factory बार के बाहर 40-50 लोग इकट्ठा हो रखे थे. पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो वहां म्यूजिक शो चल रहा था और रेस्टोरेन्ट में लगभग 450- 500 लोग मौजूद थे. अंदर कोविड गाइडलाइन का कोई पालन नहीं हो रहा था. वहीं जब बार मैनेजर देव सूर्यवंशी से इवेंट के संबंध में अनुमति पत्र मांगा गया तो उनके पास कोई कागजात नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने उक्त बार पर कार्रवाई की.
पढ़ें- दुकान में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ी गईं महिलाएं, पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि बार के अन्दर शासन-प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 से सम्बन्धित आदेशों का अनुपालन न करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक लोग इकट्ठा हो रखे थे. बंद स्थान में रेस्टोरेंट की सीटिंग कैपेसिटी से ज्यादा लोग इकट्ठा थे. पुलिस द्वारा बार मालिक अशोक, जैनदर और बार मैनेजर देव सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 268/269/279/188 और 3 महामारी अधिनियम व 51(B) आपदा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.