देहरादूनः शहर के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा संचालन पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में बीते दिन ई-रिक्शा में आगजनी की गई थी. इस घटना के बाद प्रशासन ने अब कार्रवाई शुरु कर दी है. आगजनी के मामले में देहरादून पुलिस ने 40 ई-रिक्शा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
शहर में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की दिशा में पिछले दिनों ट्रैफिक निदेशालय द्वारा मुख्य स्थानों से ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसी के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने लैंसडाउन चौक पर एक रिक्शा में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर आक्रोश जताया था.
पुलिस के मुताबिक प्रदर्शन और आगजनी के दौरान पुलिस और ई-रिक्शा चालकों में तीखी नोकझोंक भी हुई. ई-रिक्शा में पेट्रोल डालकर आग लगने की घटना के चलते सड़क के चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने 40 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज की है.
यह भी पढ़ेंः गोरख्या उडियार गुफा को संरक्षण की दरकार, अब तो सुध लो सरकार
वहीं देहरादून डीआईजी के मुताबिक भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह आगजनी करना कानूनी अपराध है. ऐसी घटना से वहां जानमाल का नुकसान हो सकता था. ऐसे में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.