देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक प्रदेशभर में लॉकडाउन किया गया है. जिसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों,ऑफिस और अन्य कार्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए गए है. आम लोगों को लॉकडाउन को लेकर 14 अप्रैल तक घरों में रहने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, आज थाना बंसत विहार क्षेत्र के अंतर्गत सत्तोवाली घाटी मस्जिद के मौलवी सहित 25 अज्ञात लोगो के खिलाफ धारा 188 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इंदिरा नगर क्षेत्र के सत्तोवाली घाटी स्थित मस्जिद में मौलवी सहित 25 लोग साढ़े पांच बजे नमाज अदा कर रहे थे. तभी पुलिस गश्त के दौरान सूचना मिलने पर मस्जिद पहुंची तो सभी नमाज़ी अलग-अलग गलियों में घुस गए. इस संबंध में मस्जिद के मौलवी अब्दुल समद सहित 25 नमाजियों के खिलाफ धारा 188 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़े: 72 घंटे में बना दिया 250 बेड का अस्पताल, सभी सुविधाओं से है लैस
थाना बंसत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि लॉकडाउन के कारण चार से ज़्यादा से लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत मौलवी समेत मस्जिद में अदा कर रहे अज्ञात 25 नमाजियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.