ETV Bharat / state

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के भाई व उनकी पत्नी पर जमीन धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी पर जमीन की धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. दोनों के खिलाफ देहरादून के पटेल नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Dehradun Crime News
देहरादून क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 7:04 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिमा यूसुफ पर धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज किया गया है. दोनों के खिलाफ पटेल नगर थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है. इस मामले की जांच नया गांव चौकी प्रभारी संजय रावत को सौंपी गई है.

प्लॉट की रकम हड़पने का सचिन उपाध्याय पर आरोप

इस मामले में पटेल नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि गुड़गांव (हरियाणा) निवासी प्रमोद बडोनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में कहा कि साल 2011 में उन्होंने आरोपी सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया यूसुफ से शिमला बाईपास रोड से सटे शीशमबाड़ा में प्लॉट तय सौदे के अनुसार खरीदा था. प्रमोद बडोनी ने संबंधित प्लॉट की पूरी रकम आरोपी सचिन उपाध्याय को अदा कर दी थी. आरोप है कि इसके बावजूद सचिन उपाध्याय ने आज तक न ही प्लॉट दिया और न ही रुपये वापस किए.

पढ़ें- पहाड़ सी मुश्किलों के बीच छात्रों ने लहराया परचम, मैदानी जिलों के शिक्षकों पर उठने लगे सवाल

उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सचिन उपाध्याय और पत्नी के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं

बता दें, उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिमा यूसुफ के खिलाफ फर्जीवाड़े का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई तरह के जमीन ठगी से जुड़े मामले दोनों के खिलाफ अलग-अलग थाना में दर्ज हैं.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिमा यूसुफ पर धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज किया गया है. दोनों के खिलाफ पटेल नगर थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है. इस मामले की जांच नया गांव चौकी प्रभारी संजय रावत को सौंपी गई है.

प्लॉट की रकम हड़पने का सचिन उपाध्याय पर आरोप

इस मामले में पटेल नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि गुड़गांव (हरियाणा) निवासी प्रमोद बडोनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में कहा कि साल 2011 में उन्होंने आरोपी सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया यूसुफ से शिमला बाईपास रोड से सटे शीशमबाड़ा में प्लॉट तय सौदे के अनुसार खरीदा था. प्रमोद बडोनी ने संबंधित प्लॉट की पूरी रकम आरोपी सचिन उपाध्याय को अदा कर दी थी. आरोप है कि इसके बावजूद सचिन उपाध्याय ने आज तक न ही प्लॉट दिया और न ही रुपये वापस किए.

पढ़ें- पहाड़ सी मुश्किलों के बीच छात्रों ने लहराया परचम, मैदानी जिलों के शिक्षकों पर उठने लगे सवाल

उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सचिन उपाध्याय और पत्नी के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं

बता दें, उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिमा यूसुफ के खिलाफ फर्जीवाड़े का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई तरह के जमीन ठगी से जुड़े मामले दोनों के खिलाफ अलग-अलग थाना में दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.