देहरादूनः देहरादून कांजी हाउस में गोवंश की दुर्दशा की खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अब इसका असर देखने को मिल रहा है. देहरादून नगर निगम ने नींद से जागते हुए कांजी हाउस की सुध ली है. ETV भारत ने अपनी खबर के जरिए मौत के पिंजरे में रह रहे गोवंश को नया जीवन दान दिया है. इस बात की तस्दीक हम नहीं बल्कि खुद आसपास रहने वाले लोग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ETV भारत की खबर ने कांजी हाउस की तस्वीर बदल दी है.
ETV भारत ने देहरादून नगर निगम के कांजी हाउस की उस कारगुजारी को सबके सामने लाया, जिसके चलते न जाने कितने गोवंशों की जान जा चुकी है. ETV भारत ने कांजी हाउस की उन तमाम अव्यवस्थाओं को उजागर किया, जिनसे आसपास के लोग पिछले लंबे समय से परेशान थे.
यह भी पढ़ेंः कांजी हाउस मामलाः सीएम त्रिवेंद्र ने ETV भारत की खबर पर लगाई मुहर, माना महीने भर में 102 गोवंश की हुई मौत
खबर प्रकाशित होते ही निगम के कांजी हाउस में तमाम तब्दीली आयी. मवेशियों के लिए चारा, सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थताएं की गईं. 100 मवेशी वाले कांजी हाउस में रह रहे 400 से ज्यादा मवेशियों को खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की नींद खुली है. आसपास के लोगों ने कहा कि ईटीवी भारत के प्रयासों से ही कांजी हाउस का जीर्णोद्धार हो पाया है.