ETV Bharat / state

उत्तराखंड रोडवेज में कैशलेस होगा सफर, अब यात्री कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट - रोडवेज की बसों में एटीएम और यूपीआई

उत्तराखंड रोडवेज की बसों में किराया देने के लिए अब कार्ड स्वैप और क्यूआर कोड स्कैन की सुविधा मिलेगी. 31 मार्च तक सभी बसों में ये सुविधा मिलने लगेगी.

Uttarakhand Roadways
उत्तराखंड रोडवेज
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 3:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अब कैशलेस किराए की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है. रोडवेज की बसों में एटीएम और यूपीआई, क्यूआर कोड (क्विक रिस्पॉन्स कोड) को स्कैन कर भी किराया दे सकेंगे. इसके लिए रोडवेज की ओर से प्रथम चरण में देहरादून डिपो की बसों में यह सेवा शुरू की जाएगी. उसके बाद निगम की ओर से 31 मार्च तक प्रदेश की सभी बसों में यह सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद जेब में कैश उपलब्ध नहीं होना या छोटे नोट नहीं होने वाली दिक्कतों का सामना कम करना पड़ेगा.

रोडवेज (संचालन) के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि अब उत्तराखंड रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्री क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ स्मार्ट फोन से भी अपने किराए का भुगतान कर सकते हैं. कहा कि अभी देहरादून डिपो के लिए 150 स्वैप मशीनें ली गई हैं. टच स्क्रीन वाली इन मशीनों में एटीएम कार्ड स्वैप करने की सुविधा सहित यूपीआई कोड से किराया भुगतान की सुविधा उपलब्ध है. प्रथम चरण में देहरादून डिपो की बसों में मशीनों का वितरण शुरू कर दिया गया है. वहीं, 31 मार्च तक प्रदेश की सभी डिपो की बसों में यह सुविधा शुरू करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के जंगलों में लालिमा बिखेर रहा बुरांश, सेहत के लिए माना जाता है फायदेमंद

उत्तराखंड रोडवेज ने इस मशीनों के लिए एक कंपनी से दस मशीनों का ट्रायल लिया था. ट्रायल सफल होने के बाद रोडवेज ने 150 मशीनें किराए पर ली हैं. पहले चरण में देहरादून डिपो में यह सुविधा शुरू होने से कुमाऊं और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी सुविधाएं होंगी. क्योंकि इस डिपो की बसें कुमाउं सहित दिल्ली रूट पर सबसे अधिक चलती हैं. वहीं, इस मशीन से यह भी फायदा होगा कि यात्री के किराए का भुगतान करते ही रोडवेज के अधिकारियों को यात्रियों की संख्या की ट्रैकिंग की जानकारी मिल सकेगी.

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अब कैशलेस किराए की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है. रोडवेज की बसों में एटीएम और यूपीआई, क्यूआर कोड (क्विक रिस्पॉन्स कोड) को स्कैन कर भी किराया दे सकेंगे. इसके लिए रोडवेज की ओर से प्रथम चरण में देहरादून डिपो की बसों में यह सेवा शुरू की जाएगी. उसके बाद निगम की ओर से 31 मार्च तक प्रदेश की सभी बसों में यह सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद जेब में कैश उपलब्ध नहीं होना या छोटे नोट नहीं होने वाली दिक्कतों का सामना कम करना पड़ेगा.

रोडवेज (संचालन) के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि अब उत्तराखंड रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्री क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ स्मार्ट फोन से भी अपने किराए का भुगतान कर सकते हैं. कहा कि अभी देहरादून डिपो के लिए 150 स्वैप मशीनें ली गई हैं. टच स्क्रीन वाली इन मशीनों में एटीएम कार्ड स्वैप करने की सुविधा सहित यूपीआई कोड से किराया भुगतान की सुविधा उपलब्ध है. प्रथम चरण में देहरादून डिपो की बसों में मशीनों का वितरण शुरू कर दिया गया है. वहीं, 31 मार्च तक प्रदेश की सभी डिपो की बसों में यह सुविधा शुरू करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के जंगलों में लालिमा बिखेर रहा बुरांश, सेहत के लिए माना जाता है फायदेमंद

उत्तराखंड रोडवेज ने इस मशीनों के लिए एक कंपनी से दस मशीनों का ट्रायल लिया था. ट्रायल सफल होने के बाद रोडवेज ने 150 मशीनें किराए पर ली हैं. पहले चरण में देहरादून डिपो में यह सुविधा शुरू होने से कुमाऊं और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी सुविधाएं होंगी. क्योंकि इस डिपो की बसें कुमाउं सहित दिल्ली रूट पर सबसे अधिक चलती हैं. वहीं, इस मशीन से यह भी फायदा होगा कि यात्री के किराए का भुगतान करते ही रोडवेज के अधिकारियों को यात्रियों की संख्या की ट्रैकिंग की जानकारी मिल सकेगी.

Last Updated : Feb 20, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.