ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना अंतर्गत तिमली के पास एक कार खाई में गिर गई. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है.
गौर हो कि पर्वतीय अंचलों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं मुनि की रेती थाना अंतर्गत तिमली के पास एक कार खाई में गिर गई. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है.
पढ़ें-जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है.
शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि ड्राइवर की पहचान मनोज राणाकोटी पुत्र भगवती प्रसाद राणाकोटी निवासी श्यामपुर खद्री दिल्ली फार्म ऋषिकेश के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि चालक सवारी छोड़ने के लिए तिमली के पास एक गांव में गया था. वापस ऋषिकेश आते समय कार खाई में गिर गई. घटना कैसे हुई इसकी पुलिस जांच कर रही है.