ETV Bharat / state

मसूरी देहरादून रोड पर मलबे में दबी कार, मार्ग खोलने में जुटा महकमा - मसूरी भारी बारिश

मसूरी में भारी बारिश का कहर देखने को मिला. देहरादून-मसूरी मार्ग (Dehradun Mussoorie Road) पर भट्टा गांव के पास भारी बारिश के बाद मलबा आने से एक कार मलबे में दब गई. जिसके कार क्षतिग्रस्त हो गई.

Car buried under rubble in Mussoorie
मसूरी में मलबे में दबी कार
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:43 AM IST

मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग (Dehradun Mussoorie Road) पर भट्टा गांव के पास भारी बारिश के बाद मलबा आने से एक कार मलबे में दब गई. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं सड़क पर भारी मलबा आने से सड़क भी बाधित हो गई. लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर आए मलबे को जेसीबी मशीन के माध्यम से हटाया जा रहा है.

बता दें कि मसूरी में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो रहा है. लोगों द्वारा मलबा नालों और सड़क के किनारे डाला जा रहा है. तेज बारिश होने पर नालों और पहाड़ों में डाला गया मलबा बह कर लोगों के घरों और मुख्य सड़कों तक पहुंच रहा है. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचित करने के बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. जिससे लोगों में खासा रोष व्याप्त है.

पढ़ें-जौनपुर का ऐतिहासिक मौण मेला कल, 1866 में टिहरी राज में शुरू हुई थी अनूठी परंपरा

लोगों ने एसडीएम से तत्काल बैठक बुलाकर पालिका द्वारा बनाए गए नालों को साफ कराए जााने की मांग की. जिससे बारिश के सीजन में किसी प्रकार का नुकसान न हो. वहीं उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority) से भी आग्रह किया कि मसूरी में चल रहे अवैध निर्माण पर जल्द कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पर रोक लगाकर मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ पर्यावरण को भी नुकसान से बचाया जा सकता है.

मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग (Dehradun Mussoorie Road) पर भट्टा गांव के पास भारी बारिश के बाद मलबा आने से एक कार मलबे में दब गई. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं सड़क पर भारी मलबा आने से सड़क भी बाधित हो गई. लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर आए मलबे को जेसीबी मशीन के माध्यम से हटाया जा रहा है.

बता दें कि मसूरी में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो रहा है. लोगों द्वारा मलबा नालों और सड़क के किनारे डाला जा रहा है. तेज बारिश होने पर नालों और पहाड़ों में डाला गया मलबा बह कर लोगों के घरों और मुख्य सड़कों तक पहुंच रहा है. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचित करने के बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. जिससे लोगों में खासा रोष व्याप्त है.

पढ़ें-जौनपुर का ऐतिहासिक मौण मेला कल, 1866 में टिहरी राज में शुरू हुई थी अनूठी परंपरा

लोगों ने एसडीएम से तत्काल बैठक बुलाकर पालिका द्वारा बनाए गए नालों को साफ कराए जााने की मांग की. जिससे बारिश के सीजन में किसी प्रकार का नुकसान न हो. वहीं उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority) से भी आग्रह किया कि मसूरी में चल रहे अवैध निर्माण पर जल्द कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पर रोक लगाकर मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ पर्यावरण को भी नुकसान से बचाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.