हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौलापार बाईपास रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर हाईवे से उतर गई. जिसके बाद खाई में जाकर पलट गई. जिसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने किसी तरह से उसे कार से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, गौलापार बाईपास रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास एक कार संख्या UP 21 AX 2045 अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे खाई में जा पलटी. हादसे में कार चालक साकिब सिद्दीकी निवासी लाइन नंबर 8 आजाद नगर, हल्द्वानी गंभीर घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में झूला पुल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत, ऐसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी. जिसके चलते चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार हाईवे से नीचे जा पलट (Car Accident in Haldwani) गई. घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. गनीमत रही कि कार में चालक के अलावा कोई और सवार नहीं थे. जिससे बड़ा हादसा टल गया. प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज रफ्तार ही बताया जा रहा है.