ETV Bharat / state

मसूरी में ब्रेक फेल होने से कार पैराफिट से टकराई, हादसे में दो लोग घायल - कार मकान में घुसी

मसूरी में हुसैनगंज के पास यूपी नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर एक घर के अंदर घुस गई. गनीमत रही की कार रुक गई, नहीं तो कार सीधे खाई में गिर सकती थी. बताया जा रहा है कार का ब्रेक फेल हो गया था.

मसूरी कार हादसा
मसूरी कार हादसा
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 8:32 PM IST

मसूरीः देहरादून-मसूरी मार्ग पर हुसैनगंज के पास एक कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई. जिसके बाद कार एक घर में जा घुसी. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हादसा कार का ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ.

जानकारी के मुताबिक, मसूरी-देहरादून मार्ग हुसैनगंज के पास UP 14 CC 4357 नंबर की कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर सड़क किनारे एक घर के अंदर जा घुसी. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, घर का एक हिस्सा भी टूट गया. हादसे में कार में सवार युवक और युवती चोटिल हो गए. बताया जा रहा है कि कार मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी. तभी अचानक कार का ब्रेक फेल हो गया और ये हादसा हुआ.

हादसे में दो लोग घायल

ये भी पढ़ेंः अच्छी खबर: अब केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू, ई-पास है जरूरी

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. कार को घर से बाहर निकालकर यातायात को सुचारू किया. पुलिस ने बताया कि कार के अचानक ब्रेक फेल होने से यह घटना हुई है. गनीमत रही कि कार घर से टकराने के बाद रुक गई नहीं तो कार खाई में जा गिरती. जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. घटना में कार चालक को हल्की चोट आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

मसूरीः देहरादून-मसूरी मार्ग पर हुसैनगंज के पास एक कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई. जिसके बाद कार एक घर में जा घुसी. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हादसा कार का ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ.

जानकारी के मुताबिक, मसूरी-देहरादून मार्ग हुसैनगंज के पास UP 14 CC 4357 नंबर की कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर सड़क किनारे एक घर के अंदर जा घुसी. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, घर का एक हिस्सा भी टूट गया. हादसे में कार में सवार युवक और युवती चोटिल हो गए. बताया जा रहा है कि कार मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी. तभी अचानक कार का ब्रेक फेल हो गया और ये हादसा हुआ.

हादसे में दो लोग घायल

ये भी पढ़ेंः अच्छी खबर: अब केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू, ई-पास है जरूरी

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. कार को घर से बाहर निकालकर यातायात को सुचारू किया. पुलिस ने बताया कि कार के अचानक ब्रेक फेल होने से यह घटना हुई है. गनीमत रही कि कार घर से टकराने के बाद रुक गई नहीं तो कार खाई में जा गिरती. जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. घटना में कार चालक को हल्की चोट आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.