ETV Bharat / state

UKPCS Mains Exam: उत्तराखंड रोडवेज बसों में फ्री आवाजाही की सुविधा, अभ्यर्थियों को दिखाना होगा प्रवेश पत्र - यूकेपीसीएस परीक्षा पर सीएम धामी का बयान

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 23 से 26 फरवरी तक राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को उत्तराखंड रोडवेज बसों में फ्री आवाजाही की सुविधा दी जाएगी. जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

Uttarakhand Roadways Bus
उत्तराखंड रोडवेज बस
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 7:27 PM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान.

देहरादूनः उत्तराखंड में 23 फरवरी से 26 फरवरी तक यूकेपीसीएस की मुख्य परीक्षा होने जा रही है. यह परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की से आयोजित की जा रही है. ऐसे में जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में फ्री आने और जाने की सुविधा मिलेगी.

परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने बताया कि उत्तराखंड सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र दिखाना होगा. यह सुविधा उत्तराखंड के अंदर और बाहर यानी परीक्षार्थी के गृह स्थान से परीक्षा स्थान तक दी जाएगी. ऐसे में अभ्यर्थी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में फ्री आवाजाही कर सकेंगे. इससे अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. उधर, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भी परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां कर ली है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पेपर लीक की CBI जांच मामले में सुनवाई, HC ने सरकार से मांगा जवाब

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पीसीएस की मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई है. बता दें कि इससे पहले भी उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान भी अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में निशुल्क आवाजाही की सुविधा दी गई थी. हालांकि, कई जगहों पर अभ्यर्थियों को रोडवेज बस की सुविधा ही नहीं मिली थी. जिसकी वजह से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ा था. कई अभ्यर्थी खुद के खर्चे से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे थे और खुद के खर्चे से ही वापस घर गए थे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान.

देहरादूनः उत्तराखंड में 23 फरवरी से 26 फरवरी तक यूकेपीसीएस की मुख्य परीक्षा होने जा रही है. यह परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की से आयोजित की जा रही है. ऐसे में जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में फ्री आने और जाने की सुविधा मिलेगी.

परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने बताया कि उत्तराखंड सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र दिखाना होगा. यह सुविधा उत्तराखंड के अंदर और बाहर यानी परीक्षार्थी के गृह स्थान से परीक्षा स्थान तक दी जाएगी. ऐसे में अभ्यर्थी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में फ्री आवाजाही कर सकेंगे. इससे अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. उधर, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भी परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां कर ली है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पेपर लीक की CBI जांच मामले में सुनवाई, HC ने सरकार से मांगा जवाब

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पीसीएस की मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई है. बता दें कि इससे पहले भी उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान भी अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में निशुल्क आवाजाही की सुविधा दी गई थी. हालांकि, कई जगहों पर अभ्यर्थियों को रोडवेज बस की सुविधा ही नहीं मिली थी. जिसकी वजह से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ा था. कई अभ्यर्थी खुद के खर्चे से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे थे और खुद के खर्चे से ही वापस घर गए थे.

Last Updated : Feb 21, 2023, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.