ETV Bharat / state

देहरादून जिला प्रशासन ने ठंड में ठिठुर रहे जरूरतमंदों के लिए चलाई मुहिम, ऐसे डोनेट करें गर्म कपड़े - कपड़ों का दान

Campaign to collect warm clothes for the poor in Dehradun अगर आप समृद्ध हैं और आपके गर्म कपड़े पुराने हो गए हैं और आप उन्हें नहीं पहनते तो इसके लिए देहरादून जिला प्रशासन ने एक मुहिम शुरू की है. जो मजबूर लोग सर्दी में ठिठुर रहे हैं, आप उन्हें अपने ये गर्म कपड़े भेंट कर सकते हैं. देहरादून जिला प्रशासन ने इसके लिए चलते वाहनों के साथ ही कई जगहों पर सेंटर बनाए हैं. आप टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क करके कपड़े दान कर सकते हैं.

Campaign to collect warm clothes
देहरादून समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2024, 1:00 PM IST

देहरादून: शहर में दिन प्रतिदिन सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बढ़ती सर्दी के कारण कई लोगों को गरम कपड़ों की उपलब्धता ना होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा पिछले साल की तरह इस साल भी जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़े एकत्रित किये जा रहे हैं.

गरीबों को बांटें गर्म कपड़े: कपड़े भेंट करने के लिए दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अपना पता बताएं और टीम दिए गए पते पर पंहुचकर कपड़े इकट्ठा करेंगी. या फिर खुद भी देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बस या देहरादून स्मार्ट सिटी ऑफिस, सात्विक टावर, कौलागढ़ रोड, देहरादून में कपड़े भेंट कर सकते हैं.

देहरादून जिला प्रशासन की पहल: गरीब, बेघरबार लोगों को सर्दियों में गर्म कपड़ों की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन देहरादून द्वारा एक कदम बढ़ाया गया है. जिसको आम जनता के सहयोग से सफल बनाया जा सकता है. जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों से अनुरोध किया है कि अपने अनुपयोगी गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों को भेंट करें.

इस टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क: गरम कपड़े भेंट करने के लिए 8001802525 पर संपर्क कर अपना पता बता सकते हैं. एक टीम दिए गए पते पर पहुंचकर कपड़े प्राप्त कर लेगी. जागरूक लोग स्वयं भी देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बस या देहरादून स्मार्ट सिटी ऑफिस, सात्विक टावर और कौलागढ़ रोड में कपड़े भेंट कर सकते हैं.

पिछले साल सफल रहा था अभियान: जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भेंट किये गए कपड़ों को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है. इस पहल पर पिछले साल भी यह अभियान चलाया था. पिछले साल जनपद के लोगों के सहयोग से 10 हजार से भी अधिक कपड़े जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं, पुरुषों, दिव्यांगजनों और वृद्धजनों तक पहुंचाए गए थे. पिछले साल की तरह इस साल भी जिला प्रशासन की इस मुहिम को सहयोग करते हुए जरूरतमंद लोगों तक कपड़े पहुंचाने के लिए अपने अनुपयोगी कपड़े भेंट करें. जो कपड़े आपके लिए अनुपयोगी हैं, वह किसी के लिए उपयोगी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सितम,अलाव का सहारा ले रहे लोग

देहरादून: शहर में दिन प्रतिदिन सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बढ़ती सर्दी के कारण कई लोगों को गरम कपड़ों की उपलब्धता ना होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा पिछले साल की तरह इस साल भी जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़े एकत्रित किये जा रहे हैं.

गरीबों को बांटें गर्म कपड़े: कपड़े भेंट करने के लिए दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अपना पता बताएं और टीम दिए गए पते पर पंहुचकर कपड़े इकट्ठा करेंगी. या फिर खुद भी देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बस या देहरादून स्मार्ट सिटी ऑफिस, सात्विक टावर, कौलागढ़ रोड, देहरादून में कपड़े भेंट कर सकते हैं.

देहरादून जिला प्रशासन की पहल: गरीब, बेघरबार लोगों को सर्दियों में गर्म कपड़ों की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन देहरादून द्वारा एक कदम बढ़ाया गया है. जिसको आम जनता के सहयोग से सफल बनाया जा सकता है. जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों से अनुरोध किया है कि अपने अनुपयोगी गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों को भेंट करें.

इस टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क: गरम कपड़े भेंट करने के लिए 8001802525 पर संपर्क कर अपना पता बता सकते हैं. एक टीम दिए गए पते पर पहुंचकर कपड़े प्राप्त कर लेगी. जागरूक लोग स्वयं भी देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बस या देहरादून स्मार्ट सिटी ऑफिस, सात्विक टावर और कौलागढ़ रोड में कपड़े भेंट कर सकते हैं.

पिछले साल सफल रहा था अभियान: जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भेंट किये गए कपड़ों को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है. इस पहल पर पिछले साल भी यह अभियान चलाया था. पिछले साल जनपद के लोगों के सहयोग से 10 हजार से भी अधिक कपड़े जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं, पुरुषों, दिव्यांगजनों और वृद्धजनों तक पहुंचाए गए थे. पिछले साल की तरह इस साल भी जिला प्रशासन की इस मुहिम को सहयोग करते हुए जरूरतमंद लोगों तक कपड़े पहुंचाने के लिए अपने अनुपयोगी कपड़े भेंट करें. जो कपड़े आपके लिए अनुपयोगी हैं, वह किसी के लिए उपयोगी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सितम,अलाव का सहारा ले रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.