विकासनगर: नागरिक आपूर्ति विभाग ने कालसी ब्लॉक सभागार में तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया है. कैंप में राशन कार्ड ऑनलाइन आधार कार्ड से लिंक कराया जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में राशन कार्ड धारक राशन कार्ड ऑनलाइन कराने के लिए जुटे.
पढ़ें- निजी चिकित्सालयों के लिए सरकार ने कोरोना के इलाज का शुल्क किया तय
दरअसल, जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र में आए दिन राशन कार्ड को लेकर पूर्ति विभाग को फजीहत झेलनी पड़ रही थी. इसी को देखते हुए पूर्ति विभाग द्वारा कालसी ब्लॉक सभागार में ऑनलाइन राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है. कई राशन कार्ड पर आधार लिंक नहीं थे जिस कारण केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना निशुल्क राशन वितरण के तहत हजारों पात्र लाभार्थियों को राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. ऐसे में क्षेत्रीय लोगों ने जिला पूर्ति अधिकारी व उपायुक्त को इसकी शिकायत की थी.
वहीं, पूर्ति निरीक्षक जेपी सकलानी ने बताया कि जिन लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं थे, उनके राशन कार्ड ऑनलाइन किए जा रहे हैं. जिनके आधार कार्ड, राशन कार्ड से लिंक नहीं थे उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड से लिंक किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आधार कार्ड लिंक होने के बाद धारक को राशन उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कालसी के बाद साहिया और चकराता में भी कैंप लगाने की तैयारी चल रही है.