ऋषिकेशः तीर्थनगरी में किराये पर कैमरा लेने के बहाने कैमरा लेकर फरार होने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कैमरा स्वामी ने मामले पर युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को दबोचा है. आरोपी से पुलिस ने मौके पर चोरी का कैमरा भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक ढ़ालवाला निवाली कैमरा स्वामी अभिषेक शर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते 29 जनवरी को एक युवक कैमरा किराये पर लेने के लिए उनके दुकान पर पहुंचा. अभिषेक के मुताबिक उस दिन वो अपने दुकान पर मौजूद नहीं था, उस दिन दुकान उसका भाई चला रहा था. इस दौरान युवक ने दो घंटे किराये पर लेने के बहाने कैमरा लेकर फरार हो गया. जिसके बाद वो वापस नहीं लौटा.
ढ़ाल वाला चौकी प्रभारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि युवक का नाम प्रत्यक्ष काला है, वो गंगा नगर ऋषिकेश का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुखबिर की मदद से युवक को शांतिनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में युवक ने बताया कि वो कैमरा बेचने जा रहा था.