ETV Bharat / state

क्रिसमस के लिए राजधानी दून के बाजार तैयार, केक की बढ़ी डिमांड

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 6:29 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 1:06 PM IST

देहरादून शहर की बेकरी में केक और चॉकलेट्स की कई तरह की वैरायटी देखने को मिल रही है. जो ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.

christmas festival
केक

देहरादूनः 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. इसे ईसाई धर्म के लोग प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. क्रिसमस को लेकर राजधानी दून के बाजार भी पूरी तरह से सज चुके हैं. बेकरियों में भी अलग-अलग तरह के खूबसूरत केक सजे हैं. इसमें सबसे ज्यादा मांग प्लम, रेड वेलवेट, रम और चॉकलेट केक की है. वहीं, वजन, डिजाइन और फ्लावर्स के अनुसार ये केक 60 से 1000 रुपये तक बिक रहे हैं.

प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर खूब बिक रहे केक.

देहरादून शहर की बेकरी में केक और चॉकलेट्स की कई तरह की वैरायटी देखने को मिल रही है. जो ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. क्रिसमस में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बेकर्स ने केक को खूबसूरती से क्रिसमस ट्री, बेल्स, और सेंटा क्लोज से सजाया है. यह केक बच्चों को भी खूब पसंद आ रहे हैं.

ये भी पढे़ंः गंगोत्री धाम में ठंड लगने से साधु की मौत, बिजली और संचार सेवा भी ठप

बेकर्स का कहना है कि हर साल क्रिसमस के मौके पर केक की डिमांड काफी बढ़ जाती है. महज 1 दिन में उनकी दुकानों से करीब 500 से ज्यादा केक्स की बिक्री हो जाती है. क्रिसमस का पर्व एक तरह से बेकर्स की दीपावली है. जिस तरह से दीपावली के मौके पर मिठाइयों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. उसी तरह क्रिसमस पर लोग केक और चॉकलेट खरीदने के लिए उनकी बेकरीज का रुख करते हैं.

देहरादूनः 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. इसे ईसाई धर्म के लोग प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. क्रिसमस को लेकर राजधानी दून के बाजार भी पूरी तरह से सज चुके हैं. बेकरियों में भी अलग-अलग तरह के खूबसूरत केक सजे हैं. इसमें सबसे ज्यादा मांग प्लम, रेड वेलवेट, रम और चॉकलेट केक की है. वहीं, वजन, डिजाइन और फ्लावर्स के अनुसार ये केक 60 से 1000 रुपये तक बिक रहे हैं.

प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर खूब बिक रहे केक.

देहरादून शहर की बेकरी में केक और चॉकलेट्स की कई तरह की वैरायटी देखने को मिल रही है. जो ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. क्रिसमस में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बेकर्स ने केक को खूबसूरती से क्रिसमस ट्री, बेल्स, और सेंटा क्लोज से सजाया है. यह केक बच्चों को भी खूब पसंद आ रहे हैं.

ये भी पढे़ंः गंगोत्री धाम में ठंड लगने से साधु की मौत, बिजली और संचार सेवा भी ठप

बेकर्स का कहना है कि हर साल क्रिसमस के मौके पर केक की डिमांड काफी बढ़ जाती है. महज 1 दिन में उनकी दुकानों से करीब 500 से ज्यादा केक्स की बिक्री हो जाती है. क्रिसमस का पर्व एक तरह से बेकर्स की दीपावली है. जिस तरह से दीपावली के मौके पर मिठाइयों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. उसी तरह क्रिसमस पर लोग केक और चॉकलेट खरीदने के लिए उनकी बेकरीज का रुख करते हैं.

Intro:Christmas Special News pkg .ready to air

देहरादून- यह तो हम सभी जानते हैं कि क्रिसमस और केक का हमेशा से ही काफी गहरा नाता रहा है । हर साल क्रिसमस ईव पर लोग केक और चॉकलेट्स के साथ प्रभु यीशु का जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं । ऐसे में ईटीवी भारत ने आज देहरादून शहर की कुछ बेक़रीज़ का रुख किया । इस दौरान हमें यहां कि सभी बेक़रीज़ मे केक्स और चॉकलेट्स की कई तरह की वैरायटी देखने को मिली ।

बात अगर सिर्फ केक्स की करें तो शहर की सभी जानी-मानी बेकरीज में अलग-अलग फ्लावर्स के खूबसूरत केक ग्राहकों को अपनी और खूब आकर्षित कर रहे हैं । इसमें सबसे ज्यादा मांग प्लम केक, रेड वेलवेट केक, रम केक और चॉकलेट केक की है। वहीं वजन, डिज़ाइन और फ्लावर्स के अनुसार यह केक्स 60 रुपए से शुरू होकर 1000 रुपए तक के बिक रहे हैं।

गौरतलब है कि क्योंकि मौका क्रिसमस का है इसलिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इन केक्स को बेकर्स ने बढ़ी खूबसूरती से क्रिसमस ट्री, बेल्स, और सेंटा क्लोज से सजाया हुआ है । यह केक बच्चों को खूब पसंद भी आ रहे हैं।







Body:ईटीवी भारत से बात करते हुए राजधानी देहरादून के बेकर्स ने बताया कि हर साल क्रिसमस के मौके पर केक की डिमांड काफी बढ़ जाती है । महज 1 दिन में उनकी दुकानों से लगभग 500 से ज्यादा केक्स की बिक्री हो जाती है । ऐसे में उनका मानना हैं क्रिसमस पर्व एक तरह से बेकर्स की दीपावली है । जिस तरह दीपावली के मौके पर मिठाइयों की डिमांड काफी बढ़ जाती है उसी तरह क्रिसमस पर लोग केक और चॉकलेट खरीदने के लिए उनकी बेकरीज का रुख करते हैं


Conclusion:
Last Updated : Jan 3, 2020, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.