ऋषिकेश: गढ़भूमि लोक संस्कृति के समापन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे. उन्होंने समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होना लाभदायक बताया. साथ ही कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मनोरंजन के साथ-साथ समाज में अलग-अलग समुदायों की संस्कृति का आदान-प्रदान होता है. साथ ही आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति को जान पाती है.
ऋषिकेश में 3 दिवसीय गढ़भूमि लोक संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामलीला, गढ़वाली गीत, डांस और नंदा राज जात जैसे अलग-अलग कार्यक्रम देखने को मिले. जिसमें ढालवाला, मुनि की रेती और ऋषिकेश के लोग भारी संख्या में पहुंचे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रांति दल ने की भूख हड़ताल, मांगों को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
वहीं, इस महोत्सव के समापन कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समय - समय पर होने जरूरी हैं. ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजन ही नहीं, बल्कि बहुत तरीकों से लाभ देते हैं. आज के समय में युवा तेजी से पाश्चात्य सभ्यता को अपना रहे हैं. साथ ही अपनी भारतीय संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. इस तरह के कार्यक्रमों से अलग-अलग समुदायों की संस्कृति का आदान-प्रदान होता है.