मसूरी: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (cabinet minister Saurabh Bahuguna) मंगलवार को एक दिवसीय निजी दौरे पर मसूरी (Saurabh Bahuguna in Mussoorie) पहुंचे. यहां मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बीजेपी के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्तांओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने विजन के बारे में पत्रकारों से बात की और उनके कुछ सवालों के जवाब भी दिए. मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा (Saurabh Bahuguna targeted Congress).
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को 100 दिन का डॉक्यूमेंट विजन दिया है, जिसको लेकर सभी मंत्री अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि वे अपने विभागों की चार समीक्षा बैठक कर चुके हैं. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के 15 दिनों के भीतर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा करने के बाद लागू किया जाएगा.
पढ़ें- एक विधायक की चिंगारी से मदन कौशिक की पार्टी में लोकप्रियता हुई कम, ब्राह्मण होगा प्रदेशाध्यक्ष!
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि कौशल विभाग में रोजगार की अपार संभावना है. कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ा जा सकें. कौशल विभाग के माध्यत से पिछले दिनों 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है.
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पशुपालन विभाग स्वरोजगार के क्षेत्र में अच्छा विकल्प बन रहा है. इसीलिए पिछले दिनों पशुपालन विभाग द्वारा उत्तरा फिश, हिमालयन गोट और आंचल दूध की मार्केटिंग टीम को बुलाया गया था. लेकिन वे तीनों विभागों की मार्केटिंग को लेकर संतुष्ट नहीं है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्केटिंग की स्टाइल को बदला जाए और सभी निर्मित उत्पादों को लोगों तक पहुंचाया जाए. उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही न बरतें और आने वाले 6 महीने में अच्छे रिजल्ट देने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- एकजुट दिखी कांग्रेस, हरदा बोले- परिवार में ज्यादा दिन नहीं रहती नाराजगी, धामी मेरे बेटे जैसा
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मंत्री पद का कार्यभार संभालते ही उनके द्वारा 4 चीनी मिलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया था. प्रदेश की सभी चीनी मिल पुरानी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जो एक बड़ी समस्या है. मशीनें बहुत पुरानी हो चुकी है, ऐसे में उनके द्वारा मुख्यमंत्री से पांचों चीनी मिलों के लिए करीब 450 करोड़ रुपए की मदद मांगी गई है, जिससे की प्रदेश की पांचों चीनी मिलों को अपग्रेड किया जा सके और नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा सके.
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा कहा जा रहा है कि भाजपा की सरकार में सबसे ज्यादा कर्जा लिया गया है, जबकि 2012 से 17 तक कांग्रेस की सरकार थी, जिसमें सबसे ज्यादा लोन लिया गया. उन्होंने कहा कि लोन लेना सरकार की एक प्रक्रिया है. अगर प्रदेश के विकास के साथ आगे बढ़ना है तो लोन लेना ही पड़ेगा.
उत्तराखंड ही लोन नहीं ले रहा है. देश के कई राज्य लोन ले कर प्रदेश को चला रहे हैं. क्योंकि यह एक सरकारी प्रक्रिया है जो हमेशा चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि किस तरीके से राज्य सरकार को आत्मनिर्भर बना सके, इसको लेकर नई नई तकनीक और आय से स्त्रोत ढूंढने पड़ेंगे. ताकि हमें बैंकों पर निर्भर ना रहे.