ETV Bharat / state

सौरभ बहुगुणा ने की डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक, दूध क्रय मूल्य बढ़ाने के दिए निर्देश - Saurabh Bahuguna held meeting of Dairy department

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से दुग्ध संघों के बढ़ते ओवरहेड को कम करने और दुग्ध उत्पादकों को दूध का क्रय मूल्य बढ़ाने के निर्देश दिए. मंत्री ने समस्त दुग्ध संघों को वर्तमान दूध क्रय दर में प्रति ली न्यूनतम 2 रुपये की तत्काल वृद्धि करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 10:51 PM IST

देहरादून: देहरादून सचिवालय में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Cabinet Minister Saurabh Bahuguna) ने दुग्ध उपार्जन, विपणन एवं दुग्ध संघों के बढ़ते ओवरहेड (Increasing overhead of milk unions) को कम करने को लेकर डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक (review meeting of uttarakhand Dairy department ) ली. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को दुग्ध संघों के दुग्ध उपार्जन और विपणन में वृद्धि किए जाने के निर्देश दिए.

बैठक में सौरभ बहुगुणा ने दुग्ध समिति से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही दुग्ध संघों के अत्यधिक ओवरहेड को कम करने के लिए 1 माह में कार्य योजना तैयार करने को कहा. ताकि, संस्थाओं के बढ़ते व्यय को कम करके, लाभ को दुग्ध उत्पादकों को हस्तांतरित किया जा सके. इसके अलावा समस्त दुग्ध संघों को वर्तमान दूध क्रय दर में प्रति ली न्यूनतम 2 रुपये की तत्काल वृद्धि करने के निर्देश दिए.

सौरभ बहुगुणा ने की डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक.

ये भी पढ़ें: 'कुंजवाल और प्रेमचंद अग्रवाल ने रखे कर्मचारी', गैरसैंण को लेकर छलका त्रिवेंद्र का दर्द

वहीं, सौरभ बहुगुणा ने इस साल भूसे की उपलब्धता और उसके बढ़ती दरों की समस्या के समाधान के लिए भी कार्य योजना तैयार करने को कहा. ताकि भविष्य में भूसे की समस्या से निपटा जा सके और प्रदेश के किसानों को समय से भूसा उचित दरों पर उपलब्ध हो सके.

देहरादून: देहरादून सचिवालय में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Cabinet Minister Saurabh Bahuguna) ने दुग्ध उपार्जन, विपणन एवं दुग्ध संघों के बढ़ते ओवरहेड (Increasing overhead of milk unions) को कम करने को लेकर डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक (review meeting of uttarakhand Dairy department ) ली. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को दुग्ध संघों के दुग्ध उपार्जन और विपणन में वृद्धि किए जाने के निर्देश दिए.

बैठक में सौरभ बहुगुणा ने दुग्ध समिति से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही दुग्ध संघों के अत्यधिक ओवरहेड को कम करने के लिए 1 माह में कार्य योजना तैयार करने को कहा. ताकि, संस्थाओं के बढ़ते व्यय को कम करके, लाभ को दुग्ध उत्पादकों को हस्तांतरित किया जा सके. इसके अलावा समस्त दुग्ध संघों को वर्तमान दूध क्रय दर में प्रति ली न्यूनतम 2 रुपये की तत्काल वृद्धि करने के निर्देश दिए.

सौरभ बहुगुणा ने की डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक.

ये भी पढ़ें: 'कुंजवाल और प्रेमचंद अग्रवाल ने रखे कर्मचारी', गैरसैंण को लेकर छलका त्रिवेंद्र का दर्द

वहीं, सौरभ बहुगुणा ने इस साल भूसे की उपलब्धता और उसके बढ़ती दरों की समस्या के समाधान के लिए भी कार्य योजना तैयार करने को कहा. ताकि भविष्य में भूसे की समस्या से निपटा जा सके और प्रदेश के किसानों को समय से भूसा उचित दरों पर उपलब्ध हो सके.

Last Updated : Sep 15, 2022, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.