देहरादून: जलागम प्रबंधन की समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विभाग में कर्मचारियों के तबादलों पर नाराजगी जताई. इन तबादलों की जानकारी विभागीय अधिकारियों ने मंत्री को नहीं दी थी. मंत्री ने विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनात अधिकारियों और उनके कामों की रिपोर्ट भी मांगी. मंत्री ने निर्देश दिए कि सालों से एक ही जगह टिके हुए कर्मचारियों और अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया जाए.
पढ़ें- कांवड़ मेलाः एडीजी ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर दिए निर्देश, व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा
शुक्रवार को इंद्रानगर स्थित जलागम प्रबंधन के कार्यालय में विभागीय समीक्षा करते हुए मंत्री सतपाल महाराज ने राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की स्थिति जानी.
इस दौरान सतपाल महाराज ने सुझाव दिया कि जलागम के तहत दुर्गम क्षेत्रों में क्या समस्याएं आ रही हैं, ये जानने के लिए टोल फ्री नम्बर की व्यवस्था की जाए. साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि वो कार्यालय में न बैठकर फील्ड में जाएं और स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करें.
पढ़ें- मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने जहर खाकर जान दी, परिवार में मचा कोहराम
इस दौरान विभाग में बिना मंत्री की संतुति के तबादलों की बात भी सामने आई. जिस पर मंत्री सतपाल महाराज ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि प्रतिनियुक्ति पर तैनात सभी लोगों का ब्यौरा तैयार कर दिखाया जाए. साथ ही सालों से मैदान में मौज काटने वाले लोगों को अब पहाड़ पर चढ़ाने की तैयारी कर की जाए. वहीं उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए.