ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी वर्करों को दिवाली से पहले मिला सैलरी का तोहफा, रेखा आर्य ने किया ट्रांसफर

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने आज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अक्टूबर माह के मानदेय (23.48 करोड़) उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया है. इससे प्रदेश की करीब 35 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लाभांवित होंगी.

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 5:17 PM IST

Cabinet Minister Rekha Arya gave gifts to Anganwadi workers on Diwali
रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया तोहफा

देहरादून: दीपावली पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. आज यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अक्टूबर माह के मानदेय 23.48 करोड़ (केन्द्रांश और राज्यांश दोनों) का पीएफएमएस के माध्यम से सीधे उनके खातों में भुगतान कर दिया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इससे प्रदेश में कार्यरत करीब 35 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों लाभान्वित होंगी.

महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अपील करते हुए कहा कि अभी तक जिन आंगनबाड़ी बहनों ने अपने मोबाइल नंबर को अपने सम्बंधित बैंक अकाउंट से लिंक नहीं कराये हैं, वे सभी अपने मोबाइल नंबर को अपने-अपने संबंधित बैंक अकाउंट से लिंक अवश्य करा लें. जिससे की उन्हें अपने हर माह के मानदेय की जानकारी मैसेज के जरिये प्राप्त हो सकेगी.

आंगनबाड़ी वर्करों को दिवाली से पहले मिला सैलरी का तोहफा.

पढ़ें- PM मोदी के दौरे से पहले केदारनाथ धाम में बर्फबारी, देखें वीडियो

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने सभी आंगनबाड़ी बहनों को दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकाश का यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाए. इस धनराशि के हस्तान्तरण होने से कहीं ना कहीं हमारी आंगनबाड़ी बहनें जो विभाग की रीढ़ हैं, उन्हें अपनी जरूरतें पूरा करने में लाभ मिलेगा और उनकी दीपावली प्रकाशमय होगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग की लगातार यह कोशिश रहती है कि हमारी आंगनबाड़ी बहनों को समय पर मानदेय मिले, जिसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं और इसी कड़ी में हमने आज अक्टूबर माह के मानदेय का डीबीटी के माध्यम से आंगनबाड़ी बहनों के खातों में यह राशि भेजने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि विभाग और उनका हमेशा यह प्रयास रहता है कि हमारी आंगनबाड़ी बहनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए वह लगातार कार्य कर रही हैं.

देहरादून: दीपावली पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. आज यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अक्टूबर माह के मानदेय 23.48 करोड़ (केन्द्रांश और राज्यांश दोनों) का पीएफएमएस के माध्यम से सीधे उनके खातों में भुगतान कर दिया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इससे प्रदेश में कार्यरत करीब 35 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों लाभान्वित होंगी.

महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अपील करते हुए कहा कि अभी तक जिन आंगनबाड़ी बहनों ने अपने मोबाइल नंबर को अपने सम्बंधित बैंक अकाउंट से लिंक नहीं कराये हैं, वे सभी अपने मोबाइल नंबर को अपने-अपने संबंधित बैंक अकाउंट से लिंक अवश्य करा लें. जिससे की उन्हें अपने हर माह के मानदेय की जानकारी मैसेज के जरिये प्राप्त हो सकेगी.

आंगनबाड़ी वर्करों को दिवाली से पहले मिला सैलरी का तोहफा.

पढ़ें- PM मोदी के दौरे से पहले केदारनाथ धाम में बर्फबारी, देखें वीडियो

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने सभी आंगनबाड़ी बहनों को दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकाश का यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाए. इस धनराशि के हस्तान्तरण होने से कहीं ना कहीं हमारी आंगनबाड़ी बहनें जो विभाग की रीढ़ हैं, उन्हें अपनी जरूरतें पूरा करने में लाभ मिलेगा और उनकी दीपावली प्रकाशमय होगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग की लगातार यह कोशिश रहती है कि हमारी आंगनबाड़ी बहनों को समय पर मानदेय मिले, जिसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं और इसी कड़ी में हमने आज अक्टूबर माह के मानदेय का डीबीटी के माध्यम से आंगनबाड़ी बहनों के खातों में यह राशि भेजने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि विभाग और उनका हमेशा यह प्रयास रहता है कि हमारी आंगनबाड़ी बहनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए वह लगातार कार्य कर रही हैं.

Last Updated : Oct 20, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.