ETV Bharat / state

प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट का एक और वीडियो आया सामने, साफ-साफ दिख रहा मंत्री जी का 'कारनामा'

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट मामले में एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें साफ-साफ नजर आ रहा है कि मंत्री एक युवक के साथ हाथापाई कर रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि मंत्री प्रेमचंद सहित 5 लोग एक साथ सुरेंद्र नेगी पर टूट पड़े और जमकर लात घूसों की बरसात कर रहे हैं. अब नया वीडियो सामने आने के बाद मंत्री जी की मुसीबतें बढ़ने के आसार दिख रहे हैं. वहीं, मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग की है.

uttarakhand
प्रेमचंद अग्रवाल का एक और वीडियो वायरल
author img

By

Published : May 4, 2023, 4:22 PM IST

Updated : May 4, 2023, 5:06 PM IST

प्रेमचंद अग्रवाल का एक और वीडियो वायरल

देहरादून: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र नेगी के बीच मारपीट का एक नया वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके गनर सुरेंद्र नेगी को बुरी तरह से पीट रहे हैं. वहीं, जिस सुरेंद्र को ताबड़तोड़ पीटा जा रहा है, उसके बारे में पता चला है कि वह आरएसएस का सक्रिय कार्यकर्ता है. ऐसे में मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती का एक कारण यह भी माना जा रहा है. वहीं, कांग्रेस लगातार प्रेमचंद के इस्तीफे की मांग कर रही है.

ऋषिकेश में बीच सड़क पर प्रेमचंद अग्रवाल का मारपीट करने का वीडियो वायरल होते ही उत्तराखंड में राजनीति गरमा गई. ऐसे में मामले का एक वीडियो सामने आने से प्रेमचंद की मुश्किलें और बढ़ सकती है. शायद ही प्रेमचंद ने सोचा होगा कि सत्ता में रहते हुए भी उनके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर लेगी. मारपीट का वीडियो वायरल होते ही सबसे पहले प्रेमचंद अग्रवाल ने सुरेंद्र नेगी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था.

प्रेमचंद का मारपीट वाला वीडियो वायरल होते ही और मामले को तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले में हस्तक्षेप किया. उन्होंने साफ किया कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के आदेश पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके गनर गौरव राणा सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी के पिता ने सुरेंद्र नेगी से की मुलाकात, प्रेमचंद अग्रवाल लगाए गंभीर आरोप, सीएम से की बर्खास्तगी की मांग

वहीं, मामले का एक नया वीडियो सामने आया है, जो प्रेमचंद अग्रवाल को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित उनके गनर और साथी बेरहमी से युवक की पिटाई कर रहे हैं. सब मिलकर एक के बाद एक सुरेंद्र पर लात घूंसों की बरसात कर रहे हैं. वहीं, सुरेंद्र नेगी के बारे में पता चला है कि वो संघ का सक्रिय कार्यकर्ता है और लगातार शाखाओं में शामिल होता है. कुछ समय पहले तक सुरेंद्र संघ की गौ रक्षा विंग का भी पदाधिकारी रह चुका है.

वहीं, प्रेमचंद का मारपीट का वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस उनपर और सरकार पर हमलावर हो गई. हरिद्वार में कांग्रेस ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है, जिसमें कांग्रेस ने प्रेमचंद अग्रवाल की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने और कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है.

हरिद्वार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा प्रेमचंद अग्रवाल ने संविधान की कसम को तोड़ने का काम किया है. प्रेमचंद अग्रवाल सड़कों पर मारपीट करते हुए साफ दिख रहे हैं, जो उनके पद को शोभा नहीं देता. आज हमने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है जिसमें जल्द से जल्द प्रेमचंद अग्रवाल की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने और कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है. अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का घेराव करेंगे.

प्रेमचंद अग्रवाल का एक और वीडियो वायरल

देहरादून: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र नेगी के बीच मारपीट का एक नया वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके गनर सुरेंद्र नेगी को बुरी तरह से पीट रहे हैं. वहीं, जिस सुरेंद्र को ताबड़तोड़ पीटा जा रहा है, उसके बारे में पता चला है कि वह आरएसएस का सक्रिय कार्यकर्ता है. ऐसे में मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती का एक कारण यह भी माना जा रहा है. वहीं, कांग्रेस लगातार प्रेमचंद के इस्तीफे की मांग कर रही है.

ऋषिकेश में बीच सड़क पर प्रेमचंद अग्रवाल का मारपीट करने का वीडियो वायरल होते ही उत्तराखंड में राजनीति गरमा गई. ऐसे में मामले का एक वीडियो सामने आने से प्रेमचंद की मुश्किलें और बढ़ सकती है. शायद ही प्रेमचंद ने सोचा होगा कि सत्ता में रहते हुए भी उनके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर लेगी. मारपीट का वीडियो वायरल होते ही सबसे पहले प्रेमचंद अग्रवाल ने सुरेंद्र नेगी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था.

प्रेमचंद का मारपीट वाला वीडियो वायरल होते ही और मामले को तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले में हस्तक्षेप किया. उन्होंने साफ किया कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के आदेश पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके गनर गौरव राणा सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी के पिता ने सुरेंद्र नेगी से की मुलाकात, प्रेमचंद अग्रवाल लगाए गंभीर आरोप, सीएम से की बर्खास्तगी की मांग

वहीं, मामले का एक नया वीडियो सामने आया है, जो प्रेमचंद अग्रवाल को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित उनके गनर और साथी बेरहमी से युवक की पिटाई कर रहे हैं. सब मिलकर एक के बाद एक सुरेंद्र पर लात घूंसों की बरसात कर रहे हैं. वहीं, सुरेंद्र नेगी के बारे में पता चला है कि वो संघ का सक्रिय कार्यकर्ता है और लगातार शाखाओं में शामिल होता है. कुछ समय पहले तक सुरेंद्र संघ की गौ रक्षा विंग का भी पदाधिकारी रह चुका है.

वहीं, प्रेमचंद का मारपीट का वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस उनपर और सरकार पर हमलावर हो गई. हरिद्वार में कांग्रेस ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है, जिसमें कांग्रेस ने प्रेमचंद अग्रवाल की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने और कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है.

हरिद्वार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा प्रेमचंद अग्रवाल ने संविधान की कसम को तोड़ने का काम किया है. प्रेमचंद अग्रवाल सड़कों पर मारपीट करते हुए साफ दिख रहे हैं, जो उनके पद को शोभा नहीं देता. आज हमने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है जिसमें जल्द से जल्द प्रेमचंद अग्रवाल की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने और कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है. अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का घेराव करेंगे.

Last Updated : May 4, 2023, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.