ETV Bharat / state

राष्ट्रीय राजमार्ग की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी, कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार - Cabinet Minister Prem Chand Aggarwa

विकास कार्यों की धीमी गति पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूरा ना होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. जबकि जिम्मेदार अधिकारी तय समय पर कार्य पूरा कराने का आश्वासन देते दिखाई दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 12, 2023, 9:38 AM IST

Updated : May 12, 2023, 11:36 AM IST

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

ऋषिकेश: कोयल घाटी से जयराम चौक तक नाला निर्माण और सड़क चौड़ीकरण में हो रही देरी से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नाराजगी जताई है. उन्होंने एसडीएम से लेकर एनएच डोईवाला डिवीजन के अधिकारियों को तलब कर जमकर फटकार लगाई. पूछा कि आखिरकार कब तक लेटलतीफी बर्दाश्त की जाएगी. 15 जून तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किए जाने पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

सख्त एक्शन की दी चेतावनी: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोयल घाटी से जयराम चौक तक होने वाली सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण के कार्यों का पुरानी चुंगी के पास निरीक्षण किया. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने लेटलतीफी और गुणवत्ता की कमी को लेकर एक के बाद एक एनएच डोईवाला डिवीजन के एक्शन से सवाल जवाब करने शुरू कर दिए.
पढ़ें-क्या देहरादून के रायपुर में बनने जा रही है विधानसभा? क्षेत्र की जमीनों की रजिस्ट्री फ्रीज

उन्होंने एसडीएम को अधिकारियों की लापरवाही पर लगाम कसने के निर्देश दिए. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की नाराजगी को देखते हुए एनएच डोईवाला डिवीजन के एक्शन प्रवीण कुमार ने 15 जून तक सड़क और नाला निर्माण का कार्य पूरा करने का भरोसा दिया. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यदि इस समय सीमा में नाला और सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं होता तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

क्या कह रहे जिम्मेदार: एनएच डोईवाला डिवीजन के एक्शन प्रवीण कुमार का सड़क और नाला निर्माण में हो रही लेटलतीफी को लेकर बेतुका बयान सामने आया है. उनका कहना है कि कांट्रेक्टर की कैपेसिटी काम के हिसाब से काफी कम है. अलग-अलग जगह काम पकड़ने की वजह से काम पूरा नहीं हो रहा है. कहा कि उनके पास इतना स्टाफ नहीं है कि हर जगह हो रहे निर्माण कार्य के लिए प्रतिदिन की मॉनिटरिंग अधिकारियों से कराई जा सके. ठेकेदार भी विभाग का ही एक हिस्सा है, उसकी भी कार्य के प्रति जिम्मेदारी बनती है.

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

ऋषिकेश: कोयल घाटी से जयराम चौक तक नाला निर्माण और सड़क चौड़ीकरण में हो रही देरी से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नाराजगी जताई है. उन्होंने एसडीएम से लेकर एनएच डोईवाला डिवीजन के अधिकारियों को तलब कर जमकर फटकार लगाई. पूछा कि आखिरकार कब तक लेटलतीफी बर्दाश्त की जाएगी. 15 जून तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किए जाने पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

सख्त एक्शन की दी चेतावनी: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोयल घाटी से जयराम चौक तक होने वाली सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण के कार्यों का पुरानी चुंगी के पास निरीक्षण किया. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने लेटलतीफी और गुणवत्ता की कमी को लेकर एक के बाद एक एनएच डोईवाला डिवीजन के एक्शन से सवाल जवाब करने शुरू कर दिए.
पढ़ें-क्या देहरादून के रायपुर में बनने जा रही है विधानसभा? क्षेत्र की जमीनों की रजिस्ट्री फ्रीज

उन्होंने एसडीएम को अधिकारियों की लापरवाही पर लगाम कसने के निर्देश दिए. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की नाराजगी को देखते हुए एनएच डोईवाला डिवीजन के एक्शन प्रवीण कुमार ने 15 जून तक सड़क और नाला निर्माण का कार्य पूरा करने का भरोसा दिया. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यदि इस समय सीमा में नाला और सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं होता तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

क्या कह रहे जिम्मेदार: एनएच डोईवाला डिवीजन के एक्शन प्रवीण कुमार का सड़क और नाला निर्माण में हो रही लेटलतीफी को लेकर बेतुका बयान सामने आया है. उनका कहना है कि कांट्रेक्टर की कैपेसिटी काम के हिसाब से काफी कम है. अलग-अलग जगह काम पकड़ने की वजह से काम पूरा नहीं हो रहा है. कहा कि उनके पास इतना स्टाफ नहीं है कि हर जगह हो रहे निर्माण कार्य के लिए प्रतिदिन की मॉनिटरिंग अधिकारियों से कराई जा सके. ठेकेदार भी विभाग का ही एक हिस्सा है, उसकी भी कार्य के प्रति जिम्मेदारी बनती है.

Last Updated : May 12, 2023, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.